सनी देओल की बात सुन रो पड़े बॉबी देओल
वीडियो में सनी देओल बोलते नजर आ रहे हैं। सनी देओल ने कहा, ‘1960 से हम लोग लाइमलाइट में हैं लेकिन कई साल हो गए ऐसी कोशिश कर रहे थे, फिर भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कुछ चीजें हो नहीं रही थीं। मेरे बेटे की शादी हुई, फिर ‘गदर’ आई, उसके पहले पापा की फिल्म आई, कुछ यकीन नहीं हो रहा था कि रब किधर आ गया है।’ ये सुनते ही बॉबी देओल रोने लगे। उनकी आंखें भर आईं और वो काफी इमोशनल हो गए। आगे सनी देओल ने कहा, ‘फिर एनिमल आई फट्टे ही चकदे।’ इतना कहकर सनी देओल खिलखिलाकर हंसने लगे। यह सुनकर बॉबी के भी चेहरे पर मुस्कान आ गई।
सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र के साथ बॉन्ड पर की बात
पापा धर्मेंद्र की बात करते हुए सनी देओल ने कहा, “वो कहते हैं कि आओ दोस्त बनो। मैं उनकी बातों पर रिएक्ट करते हुए कहता हूं कि दोस्त बनकर आपको बातें बताऊंगा तो आप पापा बन जाते हो।”