फिल्म ‘सलार’ (Salar) का हिंदी वर्जन आज ओटीटी पर रिलीज होगी। सलार कई भाषाओं में पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ चुकी है और अब इसे हिंदी में रिलीज़ किया जा रहा है।मेकर्स इसके हिंदी वर्जन को नेटफ्लिक्स पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। लोगों के लंबे इंतजार के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
द केरल स्टोरी आज यानी 16 फरवरी को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर देख सकते हैं। ये फिल्म काफी विवादों में रही थी। लंबे इंतजार के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसमें अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने अहम रोल निभाए हैं।
यह भी पढ़ें
ओटीटी पर ये सीरीज देखने के बाद अंधेरे में जाने से पहले 10 बार सोचेंगे आप, देखें वेब सीरीज की पूरी लिस्ट
प्रशांत वर्मा और तेजा सज्जा(Teja Sajja) की ‘हनु मान'(Hanuman) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 2024 की यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसने इतने कम दिनों में पर्दे पर अपना कमाल दिखाया है। सिनेमाघरों के बाद अब हर किसी को इस फिल्म की OTT रिलीज का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2 मार्च को zee5 पर रिलीज किया जाएगा। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की इस फिल्म ‘फाइटर’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ओटीटी दर्शक लंबे समय से ‘फाइटर’ का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट की घोषणा सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।