विरोधियों को दिया ये जवाब
शो में जाने से पहले जब उनसे पूछा गया कि जो लोग उनपर अटेंशन पाने के लिए ड्रामा करने का आरोप लगा रहे हैं, उनसे वह क्या कहेंगी, तो चंद्रिका ने कहा, “मैं बस अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रख रही हूं, ऐसा कुछ नहीं है। अगर मुझे अटेंशन पाने के लिए ड्रामा करना होता, तो मैं दो साल पहले करती, जब मैंने ठेली के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था। उस वक्त मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी।” यह भी पढ़ें:
Akshay Kumar के लिए लकी है ये एक्टर, 12 साल बाद फिर बनी जोड़ी, फ्लॉप फिल्मों से दिलाएंगे छुटकारा
“अगर लोगों को लगता है कि यह प्लान है… तो मैं चाहती हूं कि ऐसा हो, क्योंकि मैं जिंदगी में वाकई आगे बढ़ना चाहती हूं।” ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में शामिल होने के बारे में बात करते हुए चंद्रिका ने कहा, “मुझे जो मौका मिला है, वह बहुत बड़ा है, मैं इसे अच्छे से करूंगी, और इसके पीछे की वजह है मेरा परिवार, यह मेरे बेटे के अच्छे भविष्य के लिए है। मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी।”
चंद्रिका ने बताया कि उनके पास शो के लिए कोई खास गेम प्लान नहीं है। उन्होंने कहा, ”मेरे पास पहले से कोई प्लान नहीं है। मैंने हमेशा अपने बड़ों को कहते सुना है कि कभी प्लान मत बनाओ, क्योंकि प्लान के मुताबिक जिंदगी में कुछ नहीं होता। इसलिए, मैं वही करूंगी जो मेरे सामने आएगा।”
यह भी पढ़ें
War 2 Update: ऑनलाइन लीक हो गया ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का लुक, होगा घमासान एक्शन
उन्होंने आगे कहा, ”लोगों को लगता है कि चंद्रिका में बहुत ज्यादा एटीट्यूड है और वह बहुत ज्यादा लड़ती है। शायद जब वे मुझे वहां देखेंगे तो उन्हें मेरे बारे में काफी कुछ पता चलेगा।” चंद्रिका ने कहा, ”मुझे खाना खिलाना पसंद है। शो में मैं अन्य घरवालों को अपने हाथ का बना खाना खिलाऊंगी। उन्हें मेरा बनाया खाना पसंद आएगा।” आगे के प्लान के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं वह सब कुछ करूंगी जो मेरे बिजनेस और मेरे परिवार का ख्याल रखे… मेरा एक छोटा सा सपना है: मैं अपने परिवार और बेटे को बहुत कंफर्टेबल लाइफ देना चाहती हूं और साथ ही अपने लिए भी कुछ समय चाहती हूं, जहां मुझे पैसे खर्च करने से पहले सोचना न पड़े।”
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें – Bollywood News In Hindi
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें – Bollywood News In Hindi