scriptबिग बॉस ओटीटी 3 को जल्दबाजी में करना पड़ रहा बंद! फैंस हुए बोर, मेकर्स ने रिवील की ग्रैंड फिनाले की तारीख | Bigg Boss OTT 3 grand finale date revelas anil kapoor will host show | Patrika News
OTT

बिग बॉस ओटीटी 3 को जल्दबाजी में करना पड़ रहा बंद! फैंस हुए बोर, मेकर्स ने रिवील की ग्रैंड फिनाले की तारीख

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले की डेट रिवील हो गई है। 4 अगस्त को नहीं इस दिन होगा बिग बॉस का फिनाले।

मुंबईJul 27, 2024 / 06:40 pm

Kirti Soni

bigg boss ott 3 grand finale date
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले की तारीख रिवील हो गई है। बिग बॉस के फिनाले में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हुए हैं। रिपोर्ट्स और बिग बॉस के फैंस के मुताबिक इस बार के सीजन कुछ खास नहीं रहा हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 अपनी तगड़ी ऑडियंस बनाने में नाकामयाब रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे के बोरिग सीजन की वजह से शो को एक्सटेंड नहीं किया गया है। इसके पहले बिग बॉस ओटीटी 2 हो या फिर बिग बॉस 17 इन सब को एक या दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया गया था। आइए बताते हैं कब है बिग बॉस ओटीटी 3 का फाइनल?

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले की तारीख पहले जहां 4 अगस्त यानी रविवार को बताई जा रही थी। वहीं, अब ये जियो सिनेमा पर शुक्रवार 2 अगस्त को होना तय हुआ है। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के शुरू होने के कारण, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्लॉट खाली नहीं। इसलिए इस बार शनिवार और रविवार को नहीं, बल्कि शुक्रवार को रखा गया है। किस समय शुरू होगा, इसकी जानकारी तो अभी नहीं हुई। मगर शायद शाम 6-7 बजे से शुरुआत की जाएगी। इस सीजन को न तो आगे बढ़ाया गया और न ही फैमिली वीक जैसे एपिसोड देखने को मिले। बहुत ही नीरस शो रहा। एक-दो वाकये हुए, जिस पर भी बिग बॉस का स्टैंड एकदम साफ नहीं रहा। अब ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होगा। अब लवकेश कटारिया के विनर होने की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / बिग बॉस ओटीटी 3 को जल्दबाजी में करना पड़ रहा बंद! फैंस हुए बोर, मेकर्स ने रिवील की ग्रैंड फिनाले की तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो