scriptBigg Boss OTT 3: शो के 8 कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, फेमस यूट्यूबर का नाम भी शामिल | Bigg Boss OTT 3 final Contestants List confirmed vada pav girl dolly chaiwala sagar thakur anil kapoor house | Patrika News
OTT

Bigg Boss OTT 3: शो के 8 कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, फेमस यूट्यूबर का नाम भी शामिल

Bigg Boss OTT 3: आखिरकार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम भी है।

मुंबईJun 19, 2024 / 10:23 am

Priyanka Dagar

बिग बॉस ओटीटी 3 के 8 कंटेस्टेंट के नाम हुए फाइनल

बिग बॉस ओटीटी 3 के 8 कंटेस्टेंट के नाम हुए फाइनल

Bigg Boss OTT 3 Contestants List Confirmed: अनिल कपूर के बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। शो 21 जून यानी शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले इस शो के 8 लोगों के नाम सामने भी आ गए हैं। फैंस ये नाम सुनकर जरूर खुश होने वाले है। होस्ट के साथ-साथ घर के कुछ नियम भी बदलने वाले हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के 8 कंटेस्टेंट के नाम हुए कंफर्म (Bigg Boss OTT 3 Contestants List Confirmed)

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में जो कंटेस्टेंट घर में रहने के लिए जा रहे हैं। उनके नाम सामने आ गए हैं। इससे पहले बिग बॉस शो को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट करते थे पर अचानक होस्ट बदला और सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने ले ली। अब जो इस घर में रहने के लिए कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं वह काफी दिलचस्प है….
पहला- एक था राजा एक थी रानी’ और ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अंजुम फकीह शो में नजर आएंगी।

दूसरा- इस लिस्ट में दूसरा नाम सोनम खान का है, जो बिग बॉस के घर से एक बार फिर कमबैक करने जा रही हैं। सोनम ने 1987 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने गोविंदा, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। लगभग 30 साल बाद एक बार फिर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं।
तीसरा- सना मकबूल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इन्होंने साल 2014 में तेलुगु फिल्म में डेब्यू किया था।

चौथा- इस बार बिग बॉस के घर का हिस्सा सना सुल्तान भी बनेंगी। वह मिलिंद गाबा के कपल और बी प्राक के रूहेदारियां में नजर आ चुकी हैं।
पांचवा- चंद्रिका गेरा दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल) भी इस बार बिग बॉस के घर में शामिल होंगी।

छठा- डॉली चायवाला को लेकर खबर है कि वह भी बिग बॉस के घर में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं।
सांतवा- सागर ठाकुर एक यूट्यूबर हैं। वह भी इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बनेंगी।

यह भी पढ़ें

Sikandar Update: सलमान खान की ‘सिकंदर’ होगी ब्लॉकबस्टर! ये बड़ी वजह आई सामने

आंठवा- साई केतन राय भी बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाले हैं। इन्होंने टीवी सीरियल ईमली में अगस्त्या का रोल निभाया थ।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Bigg Boss OTT 3: शो के 8 कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, फेमस यूट्यूबर का नाम भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो