Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के गेस्ट लिस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। जिसके बाद इस बात पर भी खुलासा हो गया कि कौन कौन इस सीजन में आ रहा है। वहीं आखिरी कंटेस्टेंट के तौर पर आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट आई है। सलमान खान ने बताया कि पैनल से पूजा भट्ट भी शो के अंदर एंट्री ले रही हैं। पूजा भट्ट को पहले नंबर की रैंकिंग के साथ एंट्री मिली और उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिले। पूजा भट्ट को देखकर घर के सभी लोग हैरान थे। मनीषा उन्हें देखते ही उनके करीब आ गईं। मनीषा उन्हें घर दिखाने लगीं और पूछा कि जैसे मैंने शो में एंट्री मारी वो सलमान सर को पसंद तो आई होगी? इसपर पूजा भट्ट ने कहा- हम सभी चौंक गए थे आपको देखकर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कुछ लोग ये भी मान रहे है कि अपने करियर को लेकर पूजा भट्ट बिग बॉस में आई है।