OTT

Himanshi Khurana अपने Ex मुस्लिम बॉयफ्रेंड से मिलने को हैं बेताब, धर्म की खातिर तोड़ दिया था रिश्ता

बिग बॉस 13 के कपल हिमांशी खुर्राना और आसिम रियाज का पिछले साल अलग-अलग धर्म के होने की वजह से ब्रेकअप हो गया था। अब हिमांशी अपने Ex मुस्लिम बॉयफ्रेंड को याद कर रही हैं और उनसे मिलने के लिए बेताब हो रहीं हैं।

Apr 08, 2024 / 10:27 pm

Kirti Soni

हिमांशी खुर्राना और आसिम रियाज

बिग बॉस 13 में हिमांशी खुर्राना और आसिम रियाज की जोड़ी को खूब प्यार मिला था। दोनों के फैंस इनको बतौर कपल देखर काफी खुश थे। सोशल मीडिया पर कपल के वीडियो और फोटोज खूब वायरल होते रहते थे। लेकिन पिछले साल ही हिमांशी और आसिम ने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट करके अपने फैंस को निराश कर दिया था। हिमांशी खुर्राना और असीम रियाज के ब्रेकअप की वजह दोनों के अलग-अलग धर्म का होना था। बता दें हिमांशी खुर्राना पंजाबी हैं वहीं असीम रियाज मुस्लिम हैं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें

इसी बीच एक्ट्रेस हिमांशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो असीम रियाज को याद करती दिख रही हैं। हिमांशी कहती हैं- ‘सोचा नहीं था कि हम इतने करीब आ जाएगें वही हमारी स्ट्रेंथ है कि हम एक दूसरे का स्टैंड लड़ रहे हैं। एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं। अभी भी मैं वो चीज मिस कर रही हूँ। मैं सोचती हूं कि वो क्या कर रहे होगे मेरे जाने के बाद क्या फील हुआ होगा। मैं वो चीज देखने के लिए बेताब हूं। मैं जानना चाहती हूं कि आसिम का क्या रिएक्शन होगा। वो क्या फील कर रहे हैं मेरे जाने के बाद। मैं ये सब देखना चाहती हूं।’

यह भी पढ़ें

‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट’ पर करती हैं भरोसा, Jaya Bachchan ने नातिन Navya Nanda को दिए रिलेशनशिप एडवाइस

हिमांशी खुर्राना और असीम रियाज को इस बात के लिए काफी ट्रोल किया गया था कि दोनों ने धर्म के खातिर ब्रेकअप कर लिया था। फैंस का कहना था की जब धर्म के खातिर दिल तोड़ना था तो प्यार करने से पहले इस बार पर गौर करना था।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Himanshi Khurana अपने Ex मुस्लिम बॉयफ्रेंड से मिलने को हैं बेताब, धर्म की खातिर तोड़ दिया था रिश्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.