scriptयूट्यूबर तहलका- बिग बॉस के समर्थ, अरूण ने तिरंगे पर रखा पैर? वीडियो हुआ वायरल | Patrika News
OTT

यूट्यूबर तहलका- बिग बॉस के समर्थ, अरूण ने तिरंगे पर रखा पैर? वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट तहलका, समर्थ जुरैल और अरूण मीटअप के लिए हैदराबाद पहुंचे थें। रात में तीनों ने एक शो भी किया जिसे देखने के लिए हजारों लोग वहां पहुंचे। अब हैदराबाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो मे बिग बॉस के तीनों कंटेस्टेंट को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों बिग बॉस कंटेस्टेंट जिस गाड़ी पर थे उसके बोनट पर तिरंगा पेंट था। मीटअप के दौरान जब तीनों बिग बॉस कंटेस्टेंट डांस कर रहे थे तब कुछ लोग गाड़ी की बोनट पर चढ़ कर झंडे का अपमान कर रहे थे। इस वीडियो को देखते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया है।

Feb 05, 2024 / 02:55 pm

Swati Tiwari

1 year ago

Hindi News / Videos / Entertainment / OTT News / यूट्यूबर तहलका- बिग बॉस के समर्थ, अरूण ने तिरंगे पर रखा पैर? वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.