16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Best Action web series: एक्शन और मारधाड़ से भरपूर हैं ये 6 वेब सीरीज, ये नहीं देखी तो क्या देखा

Best Action web series: ओटीटी पर मौजूद ये एक्शन वेब सीरीज एंटरटेन भी करती हैं और रोमांच का तड़का भी लगाती हैं।

2 min read
Google source verification
ott_sacred.jpg

Best Action web series: ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखने वालों की तादाद हर दिन बढ़ती जा रही है। ओटीटी पर एक्शन वेब सीरीज खूब पसंद की रही हैं। अगर आप एक्शन देखने के शौकीन हैं तो ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं। इसमें पहला नाम 'सेक्रेड गेम्स' का है। अंडरवर्ल्ड और अपराधियों की जिंदगियों तो दिखाने वाली इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान जैसे सितारे हैं।

ott_kali_kali_ankhen.jpg

एक्शन वेब सीरीज में 'ये काली काली आंखें' एक बेहतरीन ऑप्शन है। एक ताकतवर राजनेता की बेटी एक आदमी पर फिदा हो जाता है। इसके बाद वो जिस रास्ते पर निकलता है, वही इसकी कहानी है। इस सीरीज में ताहिर भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और आंचल सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ott_mai.jpg

नेटफ्लिक्स की इस शानदार वेब सीरीज में एक ऐसी मिडिल ऐज्ड औरत की स्टोरी दिखाई गई है। जो धोखे से एक माफिया को मार देती है। इसके बाद जो होता है, वही सीरीज की कहानी है। वेब सीरीज 'माई' में साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में हैं।

ott_ghoul.jpg

'घुल' एक मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पर बेस्ड कहानी है। जहां खूंखार आतंकी रहते हैं। 'घुल' में राधिका आप्टे ने निदा रहीम नाम की आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है। जिसको अपने ही पिता को गिरफ्तार कराने की चुनौती है।

ott_money_hesst.jpg

मनी हीस्ट भी एक्शन वेब सीरीज का एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस सीरीज में साजिश के साथ पुलिस और बदमाशों की शानदार भिड़ंत दिखाई गई है। इसे खूब पसंद किया गया है।

ott_delhi_crime.jpg

इस वेब सीरीज में चर्चित निर्भया बलात्कार और हत्या मामले की दिल्ली पुलिस की जांच को दिखाया गया है। कैसे इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस काम करती है, वो इस सीरीज में दिखाया गया है। शेफाली शाह ने इसमें पुलिस अफसर का रोल किया है।