
Best Action web series: ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखने वालों की तादाद हर दिन बढ़ती जा रही है। ओटीटी पर एक्शन वेब सीरीज खूब पसंद की रही हैं। अगर आप एक्शन देखने के शौकीन हैं तो ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं। इसमें पहला नाम 'सेक्रेड गेम्स' का है। अंडरवर्ल्ड और अपराधियों की जिंदगियों तो दिखाने वाली इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान जैसे सितारे हैं।

एक्शन वेब सीरीज में 'ये काली काली आंखें' एक बेहतरीन ऑप्शन है। एक ताकतवर राजनेता की बेटी एक आदमी पर फिदा हो जाता है। इसके बाद वो जिस रास्ते पर निकलता है, वही इसकी कहानी है। इस सीरीज में ताहिर भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और आंचल सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।

नेटफ्लिक्स की इस शानदार वेब सीरीज में एक ऐसी मिडिल ऐज्ड औरत की स्टोरी दिखाई गई है। जो धोखे से एक माफिया को मार देती है। इसके बाद जो होता है, वही सीरीज की कहानी है। वेब सीरीज 'माई' में साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में हैं।

'घुल' एक मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पर बेस्ड कहानी है। जहां खूंखार आतंकी रहते हैं। 'घुल' में राधिका आप्टे ने निदा रहीम नाम की आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है। जिसको अपने ही पिता को गिरफ्तार कराने की चुनौती है।

मनी हीस्ट भी एक्शन वेब सीरीज का एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस सीरीज में साजिश के साथ पुलिस और बदमाशों की शानदार भिड़ंत दिखाई गई है। इसे खूब पसंद किया गया है।

इस वेब सीरीज में चर्चित निर्भया बलात्कार और हत्या मामले की दिल्ली पुलिस की जांच को दिखाया गया है। कैसे इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस काम करती है, वो इस सीरीज में दिखाया गया है। शेफाली शाह ने इसमें पुलिस अफसर का रोल किया है।