बता दें कि ‘असुर’ की धमाकेदार सफलता के बाद अब इस सीरीज का अगला पार्ट ‘असुर 2’ रिलीज हो गया है। इस बार अरशद वारसी (धनंजय राजपूत) और निखिल नायर (बरुण सोबती) को किसी तरह शुभ को पकड़ना होगा, इससे पहले कि वह और कहर बरपाए। हालांकि पहले एपिसोड की शुरुआत भले ही धीमी हो लेकिन अंत यह दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहा है।
यह भी पढ़े – सेल्फी लेने आई फैन के साथ करीना कपूर ने किया ऐसा बर्ताव, वीडियो देख लोगों ने लगाई लताड़ ‘असुर 2’ के पहले और एपिसोड को देखने के बाद लोग अरशद वारसी और बरुण सबोती की एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बरुण सोबती ने पहले एपिसोड में अरशद वारसी को पछाड़ दिया है। इस बीच एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ओह माय गॉड यह अकल्पनीय है। क्या परफॉर्मेंस है, क्या रोमांच है और क्या मास्टरपीस वेबसीरीज है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक शब्द में कहना चाहूंगा ये मास्टरपीस है।’
गौरतलब है कि ‘असुर 2’ में अरशद वारसी और बरुण सोबती मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा बरखा सेनगुप्ता, अनुप्रिया गोयनका, रिधि डोगरा, शारिब हाशमी, अमेय वाघ और पवन चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। अभी मेकर्स ने ‘असुर 2’ के दो एपिसोड को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हर दिन इस सीरीज के एपिसोड ऑनलाइन जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा।