OTT

Asur 2 Twitter Review : पहला एपिसोड देखते ही झूम उठे फैंस, अरशद वारसी-बरुण सोबती को बताया मास्टरपीस

Asur 2 Twitter Review : अरशद वारसी और बरुण सोबती की ‘असुर 2’ जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। जिसके पहले एपिसोड को देखने के बाद लोग ट्विटर पर अपने रिव्यू देने लगे हैं। लोगों ने ‘असुर 2’ को मास्टरपीस बताया है।

Jun 01, 2023 / 09:57 am

Jyoti Singh

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) और बरुण सोबती (Barun Sobti) स्टारर वेब सीरीज ‘असुर’ के दूसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस बीच आज यानी 1 जून को मेकर्स ने ‘असुर 2’ (Asur 2) का पहला और दूसरा एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया है। ‘असुर 2’ के दोनों एपिसोड को जियो सिनेमा पर ऑनलाइन रिलीज किया गया है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं। लोगों ने ‘असुर 2’ को ट्विटर पर मास्टरपीस बताया है। तो आइये एक नजर डालते हैं इस वेब सीरीज के रिव्यू पर।
https://twitter.com/hashtag/Asur?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि ‘असुर’ की धमाकेदार सफलता के बाद अब इस सीरीज का अगला पार्ट ‘असुर 2’ रिलीज हो गया है। इस बार अरशद वारसी (धनंजय राजपूत) और निखिल नायर (बरुण सोबती) को किसी तरह शुभ को पकड़ना होगा, इससे पहले कि वह और कहर बरपाए। हालांकि पहले एपिसोड की शुरुआत भले ही धीमी हो लेकिन अंत यह दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहा है।
यह भी पढ़े – सेल्फी लेने आई फैन के साथ करीना कपूर ने किया ऐसा बर्ताव, वीडियो देख लोगों ने लगाई लताड़

‘असुर 2’ के पहले और एपिसोड को देखने के बाद लोग अरशद वारसी और बरुण सबोती की एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बरुण सोबती ने पहले एपिसोड में अरशद वारसी को पछाड़ दिया है। इस बीच एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ओह माय गॉड यह अकल्पनीय है। क्या परफॉर्मेंस है, क्या रोमांच है और क्या मास्टरपीस वेबसीरीज है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक शब्द में कहना चाहूंगा ये मास्टरपीस है।’
https://twitter.com/hashtag/Asur2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Asur2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/nusrat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि ‘असुर 2’ में अरशद वारसी और बरुण सोबती मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा बरखा सेनगुप्ता, अनुप्रिया गोयनका, रिधि डोगरा, शारिब हाशमी, अमेय वाघ और पवन चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। अभी मेकर्स ने ‘असुर 2’ के दो एपिसोड को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हर दिन इस सीरीज के एपिसोड ऑनलाइन जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े – प्रियंका चोपड़ा के कम फीस वाले बयान पर बोलीं कंगना रनौत- सिर्फ मुझे मेल एक्टर जितनी फीस…

Hindi News / Entertainment / OTT News / Asur 2 Twitter Review : पहला एपिसोड देखते ही झूम उठे फैंस, अरशद वारसी-बरुण सोबती को बताया मास्टरपीस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.