OTT

फिर से OTT पर ‘आश्रम’ के ‘भोपा स्वामी’ ने मारा दावं, रवीना टंडन को दे रहे टक्कर

: OTT पर रिलीज हुई फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में वेब सीरीज ‘आश्रम’ के ‘भोपा स्वामी’ यानी चंदन रॉय सान्याल ने अपने नए अवतार से बवाल मचा दिया है।
 

Apr 02, 2024 / 10:53 am

Kirti Soni

‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन के साथ चंदन रॉय 

वेब सीरीज ‘आश्रम’ के ‘भोपा स्वामी’ की एक बार फिर रातों रत किस्मत खुल गई है। डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में ‘भोपा स्वामी’ यानी चंदन रॉय सान्याल का नए रोल देखने को मिल रहा है। एक्टर के इस रोल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ‘पटना शुक्ला’ में एक्टर द्वारा किए गए नए रोल से OTT पर एक बार फिर ‘भोपा स्वामी’ के चर्चे होने लगे हैं।

‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन ‘तन्वी शुक्ला’ नाम की एक वकील के किरदार में नजर आ रही है। चंदन रॉय ‘नीलकंठ मिश्रा’ जो एक वकील हैं वो ‘तन्वी शुक्ला’ से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ‘पटना शुक्ला’ दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म को देख कर सतीश कौशिक के फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। फिल्म में सतीश कौशिक एक जज की भूमिका में कमाल के लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें

अमीर स्टार्स बाथरूम में करते हैं मिडिल क्लास वाली हरकतें, स्टोरी सुन कहेंगे अरे! ऐसा भी होता है क्या?


‘पटना शुक्ला’ में चंदन रॉय, ‘नीलकंठ मिश्रा’ एक वकील के रोल में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। चंदन रॉय सान्याल को असली पहचान एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘आश्रम’ से मिली है। ‘आश्रम’ में एक्टर सेकंड लीड रोल में हैं। इसमें चंदन, बॉबी देओल के राइट हैंड बने हुए हैं। ‘आश्रम’ सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। तीनो सीजन में चंदन ने बखूबी अपना किरदार निभाया है। इस सीरीज से चंदन रॉय सान्याल को ‘भोपा स्वामी’ के नाम से जाना जाने लगा है। आश्रम सीरीज का जल्द ही चौथा सीजन रिलीज होगा।
मनोरंजन की खबरे यहां पढ़ें


OTT पर रिलीज फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की पूरी कहानी एक रिंकी कुमारी नाम की एक छात्र पर बेस्ड है। रिंकी, तन्वी के पास यह शिकायत लेकर आती है कि परिक्षा में उनके नंबरों के साथ छेड़छाड़ हुआ है और वह केस करना चाहती है। तन्वी उस लड़की के लिए फाइट करने को तैयार हो जाती है, और इसी केस के दौरान तन्वी का सामना नीलकंठ से होता है। कोर्ट रूम में दलीलों के दौरान नीलकंठ यानी चंदन रॉय अपने दमदार एक्टिंग से ओटीटी पर खूब तारीफें बटोर रहे हैं।
डिज्नी + हॉटस्टार में यह फिल्म टॉप ट्रेंड कर रही है। ‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन, चंदन रॉय, सतीश कौशिक के अलावा राजू खेर, मानव विज, अनुष्का कौशिक और जतिन गोस्वामी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / फिर से OTT पर ‘आश्रम’ के ‘भोपा स्वामी’ ने मारा दावं, रवीना टंडन को दे रहे टक्कर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.