पायल मलिक ने मिटाया कृतिका के नाम का टैटू
वायरल वीडियो में पायल मलिक एक टैटू शॉप में बैठी हैं और टैटू आर्टिस्ट से कहती हैं, ‘कृतिका के नाम का टैटू हटवा रही हूं। अच्छा नहीं लग रहा है। मेरा हाथ खराब कर रहा ये नाम। एक ही नाम अच्छा लगता है बस मेरे हाथ पर वह है अरमान जी का।’ पायल की इस बात पर आर्टिस्ट उनसे कहते हैं कि आज ये वाला हटवा रही हैं, फिर कल वो वाला हटवाओगी। इस पर पायल जवाब देती हैं कि अरमान जी के नाम का टैटू 1 साल पहले बनवाया था और कृतिका का 6 महीने पहले। कृतिका वाला सही नहीं बना है इसलिए इसे हटवा रही हूं क्योंकि इससे मेरा हाथ खराब लग रहा है। यह भी पढ़ें