कैसा है ब्लैकआउट का टीजर (Blackout Teaser)
विक्रांत मैसी और अनिल कपूर स्टारर मूवी Blackout का टीजर क्राइम और सस्पेंस से भरा हुआ है। टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मूवी के टीजर में अनिल कपूर कहते हुए नजर आते हैं कि मैं समय हूं और आज मैं तुम्हें ये बताने आया हूं कि तुम्हारा वक्त मचलने और बदलने वाला है। इसके बाद विक्रांत मैसी को ढेर सारा खजाना मिलता है। और विक्रांत कहते हैं, ‘बादशाह मैं बादशाह’ और इसके बाद मूवी की स्टोरी में जबरस्त टर्न आता है। यह भी पढ़ें