OTT

Bigg Boss OTT2: एविक्शन के बाद आलिया सिद्दीकी का फूटा गुस्सा, सलमान और पूजा भट्ट को लेकर कही बड़ी बात

Bigg Boss OTT2: इस बार बिग बॉस ओटीटी का पूरा फैसला जनता ले रही है। चाहे कोई टास्क हो या फिर घर का एविक्शन। बिग बॉस में बीते रात एक जनता की डिमांड पर एक एविक्शन हुआ जिसमें आलिया सिद्दीकी घर से बेघर हो जाती है।

Jun 29, 2023 / 05:48 pm

Sonali Kesarwani

आलिया सिद्द्की हुई घर से बेघर

Bigg Boss OTT2: बिग बॉस से बाहर आते ही आलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में आलिया सिद्द्की का गुस्सा साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। घर के अंदर आलिया सिद्द्की और पूजा भट्ट की भयंकर लड़ाई हुई थी। और एविक्शन के समय पूजा भट्ट ने घर से बेघर होने के लिए आलिया सिद्द्की का नाम लिया था। आलिया सिद्द्की घर से बाहर आते ही सलमान खान और पूजा भट्ट पर अपना पूरा गुस्सा निकालती है। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा।
सलमान खान पर लगाया बायस्ड होने का आरोप
बिग बॉस घर से बाहर आते ही आलिया सिद्दीकी ने शो को होस्ट कर रहे सलमान खान पर जमकर आरोप लगाया है। डीएनए इंडिया को इंटरव्यू देते हुए आलिया ने कहा की सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी बायस्ड हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपने बारे में बात कर ली, पर उस बात को लेकर मुझे टारगेट करना ये मुझे समझ नहीं आया। हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहा था। मुझे ही टारगेट क्यों किया गया। इसके बाद जब आलिया से सवाल किया गया कि क्या सलमान खान शो में बायस्ड है? तो इस पर आलिया ने कहा 100 परसेंट सलमान खान उन्ही का साथ देंगे जो उनके इर्द-गिर्द हैं। एक स्टार दूसरे स्टार को ही सपोर्ट करेंगे।
घर में नेगेटिविटी की वजह है पूजा भट्ट
आलिया सिद्दीकी ने इंटरव्यू में पूजा भट्ट पर भी जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि घर के अंदर सारी नेगेटिविटी की वजह वही हैं। आलिया ने ये भी कहा कि पूजा भट्ट ने मेरे ऊपर विक्टिम कार्ड खेला। आलिया ने पूजा भट्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूजा भट्ट क्यों उंगली उठा रही हैं जबकि उन्होंने खुद महेश भट्ट का नाम इस्तेमाल किया है। आलिया ने कहा, “उन्होंने मेरे लिए इतना बड़ा बयान दिया और जब मैंने अपना बचाव किया, तो उन्होंने गर्व से कहा ‘मैं महेश भट्ट की बेटी हूं’।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Bigg Boss OTT2: एविक्शन के बाद आलिया सिद्दीकी का फूटा गुस्सा, सलमान और पूजा भट्ट को लेकर कही बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.