OTT

20 सेकेंड के वीडियो में आलिया का दिखा अजीब चेहरा, ‘पोचर’ से सामने आया ये लुक

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की वेब सीरीज ‘पोचर’ (Poacher) से उनकी पहली झलक सामने आई है। आलिया भट्टा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है।

Feb 13, 2024 / 01:57 pm

Riya Chaube

आलिया भट्ट की वेब सीरीज ‘पोचर’ इसी महीने ओटीटी (OTT) पर दस्तक देने वाली है। इस शो से उनकी पहली झलक सामने आई है। मेकर्स ने एक मिनट 20 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आलिया हाथी की हत्या देख सेहम जाती हैं और कहती हैं कि मर्डर किसी का भी हो, वो मर्डर ही होता है।

पहली झलक ने मचाया तहलका
‘पोचर’ से आलिया भट्ट की पहली झलक सामने आई है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी जंगल में हैं। आलिया भी उनके साथ हैं। इस वीडियो में आलिया कह रही हैं, ‘अशोक का मर्डर सुबह 9 बजे रिपोर्ट हुआ। इस महीने का तीसरा हादसा। अशोक बस 10 साल का था। उसकी बॉडी को पूरी तरह से क्षत-विक्षत कर दी गई थी। उसने अपने हत्यारों को देखा तक नहीं। उनको लगता है कि वो बच जाएंगे, लेकिन नहीं। बस इसलिए कि अशोक हम में से एक नहीं था, ये क्राइम छोटा नहीं हो जाता, क्योंकि मर्डर मर्डर है।’



https://twitter.com/hashtag/RichieMehta?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस तारीख को रिलीज होगी ‘पोचर’
‘पोचर’ 23 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। इसमें आलिया भट्ट के साथ-साथ निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

इस हफ्ते इन फिल्म-सीरीज के साथ मचेगा ओटीटी पर धमाल, रिलीज के साथ एंटरटेनमेंट जबरदस्त




Hindi News / Entertainment / OTT News / 20 सेकेंड के वीडियो में आलिया का दिखा अजीब चेहरा, ‘पोचर’ से सामने आया ये लुक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.