बता दें कि अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में शुरू से ही काफी बज था। अब फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है। यह फिल्म अमेजान प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा चुकी है, जिसे आप देख सकते हैं। लेकिन अजय देवगन की ‘भोला’ को देखने के लिए आपको फिलहाल अपनी जेब ढीली करनी होगी।
आपको बता देें कि प्राइम वीडियो पर ‘भोला’ रेंट पर उपलब्ध है और इसे देखने के लिए आपको 399 रुपये चुकाने होंगे। अगर आपने इसे सिनेमा हॉल में भी नहीं देखा और ओटीटी पर रेंट नहीं देना चाहते तो थोड़ा और इंतजार कीजिए जब ये फ्री हो जाएगी।
यह भी पढ़े – आदिपुरुष ने रिलीज से पहले ही RRR को चटाई धूल, 24 घंटे में ही बना लिया ये रिकॉर्ड जाहिर है कि अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ की कहानी एक बाप और उसकी 10 साल की बेटी के इर्द-गिर्द धूमती हुई नजर आती है। जहां जेल में बंद भोला (अजय देवगन) अपनी बेटी से मिलने के लिए कुछ भी कर गुजने को तैयार है, लेकिन उसे मौके नहीं मिल रहा। जब वह जेल से बाहर आता है तो कुछ ऐसा होता है कि पूरी कहानी पलट देता है।
फिल्म में काफी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। जिसमें अजय देवगन और तब्बू के अलावा साउथ स्टार अमला पॉल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन खुद सुपरस्टार अजय देवगन ने किया है। ‘भोला’ अजय देवगन एफफिल्म्स, ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट का संयुक्त प्रोडक्शन है। फिल्म के लिए संगीत केजीएफ से पॉपुलर हुए रवि बसरूर ने तैयार किया है।