ओटीटी पर लॉन्च के पहले वीकेंड पर फिल्म को 150 मिलियन से ज्यादा मिनट तक देखा जा चुका है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने मंडे को अपने एक्स अकाउंट पर खबर शेयर कर लिखा, ”केरल स्टोरी ओटीटी पर भी एक सफलता की कहानी है, वीकेंड लांच के दौरान इसे 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।”
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा (Adah Sharma) के साथ-साथ योगिता बिहानी (Yogita Bihani ), सोनिया बलानी (Sonia Balani), सिद्धि इदनानी (सिद्धि इदनानी) और देवदर्शिनी (Devadharshini) भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म चार कॉलेज लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया कि केरल की लगभग 32,000 महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया गया और सीरिया और इराक ले जाया गया। इस फिल्म की कहानी को थिएटर्स में तो अच्छा रेस्पोंस मिला ही साथ ही अब ओटीटी पर भी ऐसा देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें
फरवरी में ओटीटी रिलीज का सफर नहीं हुआ खत्म, अभी ये 5 सीरीज आनी बाकी हैं मेरे दोस्त
फिल्म चार कॉलेज लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया कि केरल की लगभग 32,000 महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया गया और सीरिया और इराक ले जाया गया। इस फिल्म की कहानी को थिएटर्स में तो अच्छा रेस्पोंस मिला ही साथ ही अब ओटीटी पर भी ऐसा देखने को मिल रहा है।