OTT

‘केस तो बनता है’ में अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाने पर भड़के अभिषेक बच्चन! बीच में छोड़ा शो, कहा-‘दायरे में रहो’

इन दिनों अमेजन मिनी टीवी का शो ‘केस तो बनता है’ खूब चर्चा में है। शो में अब तक कई हस्तियां दस्तक दे चुकी हैं। ये क कोर्टरूम ड्रामा शो है, जहां बड़ी बड़ी नामचीन हस्तियों पर आरोप लगाए जाते हैं। हाल ही इस शो में अभिषेक बच्चन पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने बीच में ही शूटिंग छोड़ दी।

Oct 06, 2022 / 10:59 am

Shweta Bajpai

abhishek bachchan gets angry on father joke he walk out from case toh banta hai shooting

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘केस तो बनता है’ (Case Toh Banta Hai) शो की खूब चर्चा हो रही है। इस शो में शो की जज कुश कपिला (Kusha Kapila) और वकील रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) सेलेब्स के साथ मस्ती मजाक करते नजर आते हैं।
हाल ही में शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) पर किए गए जोक को लेकर काफी नाराज हो जाते हैं। अभिषेक मेकर्स से शूटिंग बंद करने के लिए कहते हैं, ये देखकर रितेश और कुशा भी हैरान हो जाते हैं।

एक्टर-कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi)अपने जोक के बाद अभिषेक को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन जूनियर बच्चन नहीं सुनते और शो छोड़कर चल देते हैं।

यह भी पढ़ें

बिग बी के 80वें बर्थडे पर पापा को सरप्राइज देने पहुंचे अभ‍िषेक

https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1577893229667946497?ref_src=twsrc%5Etfw
सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन गुस्सा होते नजर आ रहे हैं।वीडियो में एक्टर- कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी अमिताभ बच्चन को लेकर एक जोक करते हैं, जिसे सुनने के बाद जूनियर बच्चन काफी गुस्सा हो जाते हैं। वो शूटिंग रोककर मेकर्स को बुलाते हैं। ये देखकर कुशा कपिला और रितेश देशमुख दंग रह जाते हैं।

वीडियो में अभिषेक मेकर्स से कहते दिखते हैं, ‘मैं पागल नहीं हूं… ये ज्यादा हो रहा है, मेरे लिए जो कहना है कहो, मैं समझता हूं। लेकिन पैरेंट्स पर नहीं। मुझ तक जोक रख लेना, पिताजी को लेकर मैं थोड़ा सेंसटिव हो जाता हूं। वो मेरे पिता हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता।’
https://twitter.com/hashtag/AbhishekBachchan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
परितोष अभिषेक बच्चन को शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो कुछ भी सुनना नहीं चाहते हैं। अभिषेक बच्चन कहते हैं, थोड़ी इज्जत देनी चाहिए। कॉमेडी के दायरे में इतना भी नहीं करना चाहिए, हम लोग आजकल बह जाते हैं।

शो के मेकर्स उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो शूट छोड़कर खड़े हो जाते हैं और चलती शूटिंग से चल देते हैं। ये वहां सभी के लिए शॉकिंग होता है। ये सच में सिर्फ टीआरपी स्टंट हैं या फिर अभिषेक बच्चन को वाकई गुस्सा आ गया, इसका खुलासा तो एपिसोड के टेलिकास्ट के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पढ़ें

आदिपुरुष के बाद रामायण पर बनेगी एक और फिल्म

Hindi News / Entertainment / OTT News / ‘केस तो बनता है’ में अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाने पर भड़के अभिषेक बच्चन! बीच में छोड़ा शो, कहा-‘दायरे में रहो’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.