17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss के घर में जैड हदीद से पहले इन सितारों ने की थी गंदी हरकत, एक ने तो फेंकी दूसरे पर यूरिन की बोतल

बिग बॉस के इतिहास में कई सितारे ऐसे आए जिनकी अजीबो-गरीब हरकतों ने लोगों को खूब हैरान किया था। इन सितारों ने बिग बॉस के घर में बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थी।

3 min read
Google source verification
jad_hadid.jpg

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। शो में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई है। इस दौरान वो जेड हदीद पर जमकर बरसे।

इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर एक खबर सबसे बड़ी सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि इस हफ्ते के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं। इस लिस्ट में जेड हदीद से लेकर मनीषा रानी तक का नाम शामिल हैं।

सलमान खान ने भी जैड हदीद की इस हरकत की बखिया उधेड़ दीं
बिग बॉस ओटीटी 2 के हाल ही में दिखाए गए एपिसोड्स में बीते दिनों जैड हदीद ने सारी हदें पार करते हुए गुस्से में अपना आपा खो दिया। एक्टर ने बेबिका से हुई लड़ाई में अपनी पैंट उतारकर बैक दिखाकर 'टॉक टू माई ए$स' का साइन दिखाया था। जिसकी जमकर आलोचना हुई। खुद सलमान खान ने भी जैड हदीद की इस हरकत की बखिया उधेड़ दीं।

आकांक्षा पुरी को जैड हदीद ने पैशिनेट किस किया
इतना ही नहीं, इस शो में दिखाए गए बीते दिनों एक एपिसोड में आकांक्षा पुरी को जैड हदीद ने पैशिनेट किस किया था। इतना ही नहीं, किस करने के बाद वो अविनाश के कान में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को बैड किसर कहकर चिढ़ाते दिखे थे। इस हरकत पर भी सलमान खान ने जैड हदीद की क्लास लगा दी थी।

बिग बॉस के कई सितारों ने अपनी हरकतों से बाकी घरवालों का जीना मुहाल कर दिया था
बिग बॉस के इतिहास में कई सितारे ऐसे आए जिनकी अजीबो-गरीब हरकतों ने लोगों को खूब हैरान किया था। इन सितारों ने बिग बॉस के घर में बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थी। फिर वो चाहें स्वामी ओम हों या फिर हाल ही में अपनी पैंट उतारकर चर्चा में आए एक्टर जैड हदीद। बिग बॉस के कई सितारों ने अपनी हरकतों से बाकी घरवालों का जीना मुहाल कर दिया था। इस लिस्ट में बिग बॉस ओटीटी 2 के ही दो कंटेस्टेंट्स का नाम जुड़ चुका है। यहां देखें लिस्ट।

जैड हदीद ने पैंट उतारकर दिखाई बैक
बिग बॉस ओटीटी 2 के हाल ही में दिखाए गए एपिसोड्स में बीते दिनों जैड हदीद ने सारी हदें पार करते हुए गुस्से में अपना आपा खो दिया। एक्टर ने बेबिका से हुई लड़ाई में अपनी पैंट उतारकर बैक दिखाकर 'टॉक टू माई ए$स' का साइन दिखाया था। जिसकी जमकर आलोचना हुई। खुद सलमान खान ने भी जैड हदीद की इस हरकत की बखिया उधेड़ दीं।

पुनीत सुपरस्टार ने 24 घंंटे के अंदर ही खुद को पहुंचाया नुकसान
बिग बॉस ओटीटी 2 में पुनीत सुपरस्टार को घर के अंदर हिस्सा लेने के 24 घंटे के भीतर ही बाहर कर दिया गया था। पुनीत सुपरस्टार ने 24 घंटे के अंदर ही अजीबोगरीब हरकतें करनी शुरू कर दी थी। वो अपने सिर पर हैंडवाश उड़ेलकर और चेहरे पर टूथपेस्ट लगाकर लोगों को न सिर्फ परेशान करते दिखे। साथ ही बिग बॉस के घर की प्रॉपर्टी भी डैमेज करने लगे थे।

स्वामी ओम ने दूसरे सदस्यों पर फेंका पेशाब
बिग बॉस के इतिहास में स्वामी ओम का नाम तो हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है। जिन्होंने गंदी हरकतों में बाकी सभी को फेल कर दिया। स्वामी ओम ने अपने सीजन में बाकी सदस्यों पर पेशाब बोतल में करके फेंका था।

इमाम सिद्दिकी की हरकतों ने किया था तंग
जबकि, बिग बॉस 6 में इमाम सिद्दिकी की अजीबो-गरीब हरकतें भी काफी सुर्खियों में रही थीं। वो शो के दौरान अजीब हरकते करते तो दिखे ही साथ ही दूसरे सदस्यों के साथ खूब उलझे थे।

राहुल महाजन ने फांदी थी घर की दीवार
बिग बॉस के घर में राहुल महाजन ने घर की दीवार को फांद कर बाहर जाने की कोशिश की थी। जिसके बाद उन्हें मेकर्स ने दोबारा घर में न सिर्फ लाया बल्कि उनकी खूब खिंचाई भी हुई थी।