अन्य खेल

Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्‍स में अपनी चमक बिखेरने को बेताब ये युवा सितारे

Paris Olympics 2024: दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन पेरिस ओलंपिक में कई टीनऐजर खिलाड़ी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं, जो उम्र में तो छोटे हैं, लेकिन अनुभवी खिलाडि़यों को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं। आइये एक नजर डालते हैं इन युवा खिलाडि़यों पर-

नई दिल्लीJul 20, 2024 / 08:16 am

lokesh verma

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन पेरिस ओलंपिक में कई टीनऐजर खिलाड़ी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं, जो उम्र में तो छोटे हैं, लेकिन अनुभवी खिलाडि़यों को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं। ये राइजिंग स्टार पेरिस ओलंपिक में अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। इनमें 17 वर्षीय चीन के क्वान होंगचान, अमेरिका के 16 वर्षीय क्विंसी, ग्रेट ब्रिटेन 16 वर्षीय लोला टेम्बलिंग, कनाडा के 17 वर्षीय समर मेकिंटोश और ग्रेट ब्रिटेन की 17 साल की फोबे गिल शामिल हैं। आइये एक नजर डालते हैं इन पांचों युवा खिलाडि़यों पर-

1. क्वान होंगचान (चीन), डाइविंग

महज 17 साल की उम्र में क्वान का यह दूसरा ओलंपिक होगा। उन्होंने 14 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। वे यहां अपने पदक का बचाव करने उतेंगी। क्वान को पिछली बार पांच में से दो डाइव में सभी सात जज ने पूरे अंक दिए थे। क्वान पांच बार विश्व चैंपियन भी रही हैं और अब इस युवा एथलीट की नजर दूसरे ओलंपिक खिताब पर है।  

2. क्विंसी विल्सन (अमरीका), एथलेटिक्स

16 साल के क्विंसी ओलंपिक के लिए अमरीकी ट्रैक एंड फील्ड टीम में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र के एथलीट हैं। 400 मीटर दौड़ में अंडर-18 आयु वर्ग का विश्व रेकॉर्ड अपने नाम रखने वाले क्विंसी पेरिस में भी यही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे। उन्हें अमरीका की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में शामिल किया गया है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 44.59 सेकंड है।

3. लोला टेम्बलिंग (ग्रेट ब्रिटेन), स्केटबोर्डिंग

7 साल की उम्र से स्केटबोर्डिंग कर रहीं लोला 16 साल की उम्र में ओलंपिक पदार्पण करने जा रही हैं। वे अपनी टीम साथी स्काई ब्राउन की ही तरह अपने पहले ओलंपिक को यादगार बनाना चाहेंगी। ब्राउन ने टोक्यो ओलंपिक में 13 साल की उम्र में कांस्य पदक जीता था और ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की ओलंपिक पदक विजेता बनी थीं। अब लोला भी इसी राह पर चलने को बेताब हैं।
यह भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: इन 4 खेलों में सिर्फ एक-एक एथलीट करेगा भारत का प्रतिनिधित्व

4. समर मेकिंटोश (कनाडा), तैराकी

17 साल की समर का यह दूसरा ओलंपिक है। वे पेरिस में 200 मीटर बटरफ्लाई और 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में भाग लेंगी। इन दोनों ही स्पर्धाओं में समर दो बार विश्व चैंपियन बन चुकी हैं। इसके अलावा वे 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 400 मीटर फ्रीस्टाइल और संभवत: रिले स्पर्धा में भी भाग लेंगी। 400 और 800 मीटर फ्रीस्टाइल का विश्व रेकॉर्ड उनके नाम है। उन्होंने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में कैटी लेडेकी के 13 साल के अजेय क्रम को तोड़ा था। अब वे ओलंपिक में भी लेडेकी को कड़ी चुनौती देंगी।

5. फोबे गिल (ग्रेट ब्रिटेन), एथलेटिक्स

17 साल की उम्र में फोबे ब्रिटेन की ओलंपिक टीम में जगह पाने में सफल रहीं। 800 मीटर में अपना दबदबा बनाने की तैयारी कर रहीं फोबे ने टोक्यो ओलंपिक की फाइनलिस्ट जेमा रिकी को हराकर अपना पहला ब्रिटिश खिताब जीता था। उन्होंने एक मिनट 57.86 सेकंड के समय के साथ यूरोपियन चैंपियनशिप में अंडर-18 वर्ग का मीट रेकॉर्ड तोड़ा था। अब वे अपने पहले ओलंपिक में पदक जीत हमवतन कीली हॉजकिंसन की बराबरी करना चाहेंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्‍स में अपनी चमक बिखेरने को बेताब ये युवा सितारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.