ड्रू मैकइंटायर ने पिछले वर्ष ब्रॉक लैसनर को मेगा इवेंट में हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से ही मैकइंटायर का WWE चैंपियनशिप रन शानदार रहा। टाइटल पिक्चर में अभी भी वह बॉबी लैश्ले के साथ हैं। इंटरव्यू में मैकइंटायर ने कहा कि उन्हें इसकी पूरी उम्मीद है कि जॉन सीना के साथ उनका मैच सौ प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वह 22 वर्ष के थे, तब से जॉन सीना को जानते हैं। अब ड्रू मैकइंटायर पिछले वर्ष ही 36 साल के हुए हैं। मैकइंटायर का कहना है कि जॉन सीना और उनके बीच कभी भी सिंगल मैच नहीं हुआ। मैकइंटायर हमेशा से जॉन सीना के खिलाफ सिंगल मैच में लड़ना चाहते थे। उनका कहना है कि ये बात उनके दिमाग में काफी पहले से गूंज रही थी। हालांकि इन दोनों ने टैग टीम मैच में हिस्सा लिया लेकिन सिंगल मैच अभी तक नहीं हुआ।
मैकइंटायर का कहना है कि जॉन सीना इस समय एक अलग स्तर पर काम कर रहे हैं। मैकइंटायर ने कहा, ‘मेरी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव आया, लेकिन अब मैं टॉप पर पहुंचना चाहता हूं।’ याथ ही उन्होंने कहा कि जॉन ने WWE में काफी नाम कमाया। हॉलीवुड में भी शानदार काम किया और आज भी वो WWE से प्यार करते हैं। साथ ही उनका कहना है कि जॉन सीना खुद वापसी कर नए लोगों की मदद करना चाहते हैं। अगर मेरा जॉन के साथ मैच होगा तो ये मेरे करियर का सबसे बडा़ मुकाबला होगा। इससे अच्छी चीज मेरे लिए कोई नहीं हो सकती। अब Hell in a Cell चैंपियनशिप में मैकइंटायर का मुकाबला बॉबी लैश्ले से होगा। अपनी चैंपियनशिप वापस लाने का मैकइंटायर के पास ये अंतिम मौका होगा।