अन्य खेल

World Chess Championship: विश्व चैंपियन डिंग लिरेन का दावा, बोले- मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा, गुकेश को हराने का पूरा भरोसा

World Chess Championship: वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक सिंगापुर में खेली जाएगी। इस दौरान गुकेश और लिरेन के बीच 14 गेम खेले जाएंगे और जीतने वाले को करीब 21 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी।

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 10:07 am

lokesh verma

World Chess Championship: सिंगापुर में 20 नवंबर से शुरू होने वाली वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप को लेकर मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वे चैंपियनशिप में भारत के डी गुकेश के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हालांकि पिछले साल अप्रैल में इयान नेपोमनियाचची को हराकर विश्व चैंपियन बने लिरेन अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। हाल में वे खराब मेंटल हेल्थ से भी जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें शतरंज से लंबा ब्रेक भी लेना पड़ा था।

कुछ नहीं बदला

लिरेन ने फिडे को दिए एक साक्षात्कार में कहा, जीवन अब सामान्य रूप से चल रहा है। मैं अभी भी घर पर ही रहता हूँ। वास्तव में कुछ भी नहीं बदला है। पिछले डेढ़ साल में मेरा शतरंज करियर भले ही इतना अच्छा न रहा हो, लेकिन मुझे विश्वास है कि जल्द ही एक महत्वपूर्ण मोड़ आएगा। मैं इस विश्व चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। गौरतलब है कि गुकेश और लिरेन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप में 14 गेम खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें

पेरिस ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट इमान खलीफ महिला नहीं… पुरुष हैं, लीक हुई मेडिकल रिपोर्ट

नाकामुरा व कार्लसन ने गुकेश को दिया समर्थन

लिरेन के खिलाफ मुकाबले के लिए दिग्गज हिकारू नाकामुरा और पूर्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन समेत कई ग्रैंडमास्टर्स ने गुकेश को समर्थन दिया है। उनका मानना है कि गुकेश में लिरेन को मात देने की काबिलियत है। इस साल अप्रैल में गुकेश ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / World Chess Championship: विश्व चैंपियन डिंग लिरेन का दावा, बोले- मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा, गुकेश को हराने का पूरा भरोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.