अन्य खेल

World Chess Championship Final के तीसरे गेम में डिंग लिरेन को हराकर गुकेश की शानदार वापसी

World Chess Championship Final में डी गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए गत चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे दौर में हरा दिया। अभी तक स्‍कोर 1-1 की बराबरी पर है और 11 गेम बाकी हैं।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 08:55 am

lokesh verma

World Chess Championship Final: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए गत चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे दौर में हरा दिया। सिंगापुर के रिसॉर्ट्स विश्व सेंटोसा में हो रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के लिरेन को पहली हार का सामना करना पड़ा। पहले गेम में लिरेन ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा गेम ड्रॉ रहा था। यह गुकेश की विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली जीत है, जबकि अभी 11 गेम बाकी हैं। भारतीय फैंस के लिए यह खुशी का मौका है, क्योंकि गुकेश अपनी लय हासिल करते दिख रहे हैं। उन्होंने समय रहते तीसरा गेम अपने नाम किया।

37वीं चाल के बाद चूके लिरेन

गुकेश ने क्वींस गैम्बिट डिक्लाइन्ड में अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी की गलती का फायदा उठाया और जीत की स्थिति में पहुंच गए। डिंग दिए गए समय में आवश्यक 40 चालें पूरी करने में असफल रहे और 37वीं चाल के बाद घड़ी रुकने के कारण वह जीत से चूक गए। मौजूदा विश्व चैंपियन ने कुछ मौके मिस कर दिए, जिससे उनकी स्थिति अस्थिर हो गई। गुकेश ने अपनी लय कायम रखी और सही चाले चलीं, जिससे मैच पर उनका नियंत्रण हो गया।

सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने की राह पर गुकेश

चेन्नई का 18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी, जिसका लक्ष्य सबसे युवा विश्व चैंपियन बनना है। साथ ही विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज की दुनिया पर राज करने वाला दूसरा भारतीय बनना है। अब इस जीत के साथ वह आत्मविश्वास के साथ लबरेज होंगे, क्योंकि वह पहले गेम में मिली करारी हार से उबर चुके हैं।

विश्‍व चैंपियन को मिलेंगे  25 लाख अमेरिकी डॉलर

फिडे विश्व चैम्पियनशिप 2024 का यह मैच 138 वर्षों में पहला मैच है, जिसमें एशिया से दो प्रतियोगी आमने-सामने थे। दोनों खिलाड़ी खिताब और 25 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / World Chess Championship Final के तीसरे गेम में डिंग लिरेन को हराकर गुकेश की शानदार वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.