मैक्लोड खो बैठे अपना संतुलन-
चैम्पियनशिप में बुधवार देर रात हुई इस रेस में मैक्लोड अपना संतुलन खोने के कारण हर्डल्स से टकरा गए। वह ट्रैक पर गिरे और स्पेन के ओरलांडो ओरटेगा का रास्ता रुक गया जो मैक्लोड के पीछे थे। मैक्लोड को बाहर कर दिया गया और 13.10 सेकेंड में रेस पूरी करने वाले होलोवे विजेता बने।
यह भी पढ़ेंः
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिपः फाइनल में 8वें स्थान पर रही भारत की अनु रानी
अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने तोड़ा महान उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड
स्पर्धा का रजत पदक सर्जी शुबेनकोव के नाम रहा जिन्होंने 13.15 सेकेंड़ में यह समय निकाला। फ्रांस के पास्कल मार्टिनोट लार्गाडे ने 13.18 सेकेंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।