अन्य खेल

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के बाहर होने से इस खिलाड़ी को हुआ फायदा, अब फ़ाइनल में लेंगी हिस्सा

फोगाट के बाहर होने से सेमीफाइनल में उनसे हारने वालीं क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज अब 50 किग्रा फाइनल में भारतीय पहलवान की जगह हिस्सा लेंगी।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 04:12 pm

Siddharth Rai

Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्‍वॉलीफाई कर दिया गया है। फोगाट ने 50 किलोग्राम कैटेगरी के फ़ाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले वजन के कारण उन्हें डिसक्‍वॉलीफाई कर दिया गया है।
फोगाट के बाहर होने से सेमीफाइनल में उनसे हारने वालीं क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज अब 50 किग्रा फाइनल में भारतीय पहलवान की जगह हिस्सा लेंगी। विनेश को संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करनी थी, लेकिन उन्हें 50 किलोग्राम वजन की सीमा से कुछ ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया ।
आयोजकों ने एक बयान में कहा, “विनेश (भारत) दूसरे दिन के वेट-इन में विफल रही। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुच्छेद 11 के अनुसार, विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को लिया जाएगा जो सेमीफाइनल में उसके खिलाफ हार गयी थी। इसलिए, गुज़मैन लोपेज़ युसनेलिस (क्यूबा) को फ़ाइनल में लिया जाएगा। “
इसमें कहा गया, “रेपेचेज सुसाकी यूई (जापान ) बनाम लिवाच ओक्साना (यूक्रेन) कांस्य पदक मैच बन जाएगा।”

सेमीफाइनल में, विनेश ने गुज़मैन को 5-0 से हराकर प्रतियोगिता में भारत के लिए कम से कम रजत पदक की गारंटी दी। इस प्रक्रिया में, उन्होंने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया, लेकिन वह अब इस महत्वपूर्ण मैच के लिए उपस्थित नहीं रहेंगी।
अयोग्यता के बाद, स्टार भारतीय पहलवान, जो अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही थी, को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग नियमों के अनुसार अंतिम स्थान पर रखा जाएगा।

विनेश ने अपने अभियान की शुरुआत एक बड़ी उलटफेर भरी जीत के साथ की जब उन्होंने दुनिया की नंबर 1 और जापान की चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता युई सुसाकी को हराया, जो एक पहलवान के रूप में अपने पूरे करियर में 95 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपराजित रहीं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के बाहर होने से इस खिलाड़ी को हुआ फायदा, अब फ़ाइनल में लेंगी हिस्सा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.