यूडब्ल्यूडब्ल्यू और आईओसी विनेश को अपात्र घोषित करने के फैसले के पक्ष में
महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के चलते अयोग्य घोषित हो गई थीं। इस फैसले के बाद से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों पर सवाल खड़े होने लगे। यूडब्ल्यूडब्ल्यू चीफ नेनाद लालोविक और आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने बयान जारी करते हुए कहा कि नियम खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए हैं और वे विनेश को अपात्र घोषित करने के फैसले के पक्ष में हैं। यह भी पढ़ें