49 किग्रा फ्रीस्टाइल रेस्लिंग का फ़ाइनल मुक़ाबला रात 9.45 पर खेला जाएगा। यह मुक़ाबला भारत की विनेश फोगाट और अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड के बीच होगा। सारा टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके नाम 2 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं।
आप इस फ़ाइनल मुक़ाबले को
पेरिस ओलंपिक 2024 का भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पेरिस ओलंपिक का अंग्रेजी में प्रसारण कर रहे हैं। साथ ही तमिल और तेलुगु विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 2 खेलों को हिंदी में लाइव करेंगे। दर्शकों को इन सभी चैनलों पर विनेश फोगाट को लाइव देखने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस इवैंट की पल -पल की अपडेट आप
patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।
बता दें विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन जापान की युवी सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। विनेश अब आज रात वो गोल्ड मेडल हासिल करने उतरेंगी।