अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश को विज्ञापनों के लिए 300 प्रतिशत ज्यादा फीस ऑफर हो रही है। विनेश को कथित तौर पर 2024 ओलंपिक से पहले प्रत्येक विज्ञापन डील के लिए लगभग 25 लाख रुपये लिए थे, लेकिन अब एक ब्रांड से 75 लाख और 1 करोड़ रुपये के बीच मिल रहे हैं।
बता दें डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। भारतीय पहलवान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके है। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2021-2024। आप सबकी हमेशा रिणी रहूंगी।’