.
फोगाट के बाहर होने से हर कोई दुखी है। पूरे देश को विनेश से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी। इसी बीच खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में ये बताया है कि सरकार ने विनेश फोगाट पर कितने रुपए खर्च किए। मांडविया ने बताया कि विनेश को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा गया था। जिसपर 70 लाख 45 हजार रुपए का खर्च आया था।
खेल मंत्री ने आगे कहा कि विनेश फोगाट का वजन सुबह 7.10 और 7.30 बजे नापा गया। विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया।’ मांडविया ने कहा, ‘विनेश को वर्ल्ड क्लास सपोर्ट स्टाफ मिला था। उन्हें विदेशी कोच भी दिया गया था। विनेश के अयोग्य घोषित होने पर भारत ने ओलंपिक संघ से इसका विरोध जताया है।’
बता दें विनेश के बाहर होने से सेमीफाइनल में उनसे हारने वालीं क्यूबा की पहलवान
युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फायदा हुआ है और अब वह अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ गोल्ड मेडल मुक़ाबला खेलेंगी। इसके अलावा विनेश से क्वार्टर फाइनल में हारने वाली जापान की सुसाकी यूई अब रेपेचेज की जगह यूक्रेन की लिवाच ओक्साना से ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी।