अन्य खेल

पीएम मोदी की घोषणा के बाद साई ने ट्रेनिंग सेंटरों को 3 मई तक किया स्थगित, लॉकडाउन के पहले से हैं बंद

Coronavirus के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री Narendra Modi ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दिया है।

Apr 14, 2020 / 12:14 pm

Mazkoor

Sports Authority of India

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए मंगलवार की सुबह 10 देश में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके तुरत बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने सभी प्रशिक्षण शिविरों को तीन मई तक स्थगित कर दिया।

विजेंद्र सिंह ने फिर से रिंग में उतरने के दिए संकेत, कहा- इस साल के आखिर तक करेंगे वापसी

लॉकडाउन के पहले से है शिविर बंद

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते भारतीय खेल प्राधिकर ने अपनी सारी खेल गतिविधियों पर लॉकडाउन से पहले ही रोक लगा थी। उसने 18 मार्च को ही यह घोषणा कर दिया था कि टोक्यो ओलंपिक को छोड़कर बाकी सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए चल रहे राष्ट्रीय शिविरों को बंद किया जाता है। इतना ही नहीं, साई ने इसके साथ ही अपने सभी साई ट्रेनिंग सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे खेल गतिविधियों को भी बंद कर दिया था।

सेमिनार और कार्यशालाओं पर भी रोक

इसके बाद 22 मार्च को जैसे ही लॉकडाउन का पहला चरण लागू हुआ था, साई ने ओलंपिक की तैयारियों के लिए चल रहे कैंपों को भी स्थगित कर दिया था। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को घर वापसी के लिए ट्रेन और हवाई जहाज का टिकट दिया था। इसके साथ ही साई न यह भी साथ कर दिया था कि लॉकडाउन की अवधि तक कोई भी खेल टूर्नामेंट, सेमिनार या कार्यशाला का आयोजन नहीं किया जाएगा। अब साई का यह आदेश तीन मई तक प्रभावी रहेगा।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पिता थे माली, आज बेटा कमाता है 700 करोड़ रुपए सालाना

एक हजार से ऊपर पहुंचा मामला

इस बीच यह बता दें कि देश में कोरोना के मामले एक हजार से ऊपर पहुंच गया है और इसके कारण 339 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Sports / Other Sports / पीएम मोदी की घोषणा के बाद साई ने ट्रेनिंग सेंटरों को 3 मई तक किया स्थगित, लॉकडाउन के पहले से हैं बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.