राजस्थान के देवेंद्र सोलंकी अब तक टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। फ्लाईवेट (47-50 किग्रा) वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए सोलंकी ने एक बार फिर अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए चैंपियनशिप में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की। उन्होंने मिजोरम के जोरमुआना को सर्वसम्मति से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। इस बीच हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जामवाल ने 2022 के युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियन (63.5 किग्रा) वंशज कुमार को 5-0 के शानदार फैसले से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें
IPL में अनसोल्ड रहे स्टीव स्मिथ का धमाका, महज 58 गेंद में शतक ठोक इस रिकॉर्ड की बराबरी की
रिंग में वापसी कर पंजाब के गोपी ने गोविंद साहनी के प्रभावशाली प्रदर्शन को खत्म किया। उन्होंने फ्लाईवेट श्रेणी में राउंड-3 की जीत हासिल की और स्ट्रैंड्जा मेमोरियल रजत पदक विजेता की प्रगति को रोक दिया। इस बीच आंध्र प्रदेश के भानु प्रकाश ने गोवा के उमेश चव्हाण पर नॉकआउट जीत के साथ एक शानदार प्रदर्शन किया और अगले दौर में प्रवेश किया। कुल मिलाकर, यह सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिए एक और बेहतर दिन था, क्योंकि उन्होंने चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखा। सचिन के अलावा हितेश गुलिया (लाइट मिडलवेट), दीपक (वेल्टरवेट), जुगनू (क्रूजरवेट) और विशाल (हैवीवेट) ने भी जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इससे प्रतियोगिता में एसएससीबी की पकड़ और मजबूत हुई।