अन्य खेल

मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी

Malaysia Super 1000 Badminton: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सेउंग जे सियो से भिड़ेगी।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 08:52 pm

satyabrat tripathi

Satwiksairaj Rankireddy, Chirag Shetty

Malaysia Super 1000 Badminton: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन किया और मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने कोर्ट पर अपने संयम और प्रभुत्व का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के यू सिन ओंग और ई यी तेओ को 49 मिनट में 26-24, 21-15 से हराया।
यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने किया कमाल, ऐसा करने वाली बनीं भारत की दूसरी बल्लेबाज

मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पिछले संस्करण के उपविजेता रहे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सेउंग जे सियो से मुकाबला होगा।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने 11- 9 की बढ़त बनाई, जो 18-16 हो गई लेकिन मलेशियाई टीम ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की और स्कोर 19 -19 कर दिया। इसके बाद उन्होंने 20-19 की बढ़त बना ली। 7वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 28 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। सात्विक और चिराग ने लेकिन लगातार अंक लेकर पहला गेम जीता।
यह भी पढ़ें

Yuzvendra Chahal Divorce Rumours: चहल के साथ अपने रिश्ते पर बोली RJ महवाश, बता दी दुनिया को सच्चाई

दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की और मध्यांतर तक अधिकतर समय बढ़त बनाए रखा। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने स्कोर 11-11 से बराबर कर दिया। इसके बाद सात्विक और चिराग शेट्टी ने शानदार वापसी करते हुए अगले 17 में से 13 अंक जीतकर मैच अपने नाम कर लिया और लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने प्रदर्शन पर को लेकर कहा, “साल की शानदार शुरुआत, हम इससे बेहतर शुरुआत नहीं कर सकते थे। हम टूर्नामेंट में जितना संभव हो उतना आगे जाना चाहते हैं।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.