भाकर, जो एक अनुभवी नाविक की बेटी हैं, को एक ही ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय होने की उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) की ओर से फूलम गामुसा, एक मॉडल जहाज और 10 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया गया।
मनु भाकर ने इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा युवा नाविकों से भी बातचीत की। सोनोवाल ने भाकर की मां सुमेधा भाकर और उनके पिता राम किशन भाकर, को भी सम्मानित किया। राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी जहाज पर मुख्य अभियंता के रूप में काम करते हैं।