इस समिति का गठन दिसंबर 2015 में किया गया था। उस समय इसमें 27 दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई थी, जिसमें सचिन तेंदुलकर और विश्वनाथन आनंद भी शामिल थे। अब इसके दूसरे कार्यकाल में इसके सदस्यों की संख्या 27 से कम कर 18 कर दी गई है।
इन दिग्गजों को भी किया गया बाहर
दूसरे कार्यकाल में ऑल इंग्लैंड विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और भारतके पूर्व स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया को भी समिति से बाहर कर दिया गया है। मीडिया खबर के अनुसार, पिछली दो बैठकों में सचिन तेंदुलकर और आनंद के नाम पर समिति में शामिल करने को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। वहीं माना यह जा रहा है कि गोपीचंद को इसलिए बाहर किया गया है, क्योंकि वह टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारियों में व्यस्त होंगे। इस कारण उनके पास एआईसीएस की बैठकों में शामिल होने का समय नहीं मिल पाएगा।
इस समिति में पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत और हरभजन सिंह के अलावा कुछ अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें तीरंदाज लिम्बा राम, एथलेटिक पीटी उषा, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, पैरा एथलीट दीपा मलिक, निशानेबाज अंजलि भागवत, फुटबॉलर रेंडी सिंह (फुटबॉल) और पहलवान योगेश्वर दत्त को शामिल किया गया है।