# 1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बीकानेर के पहले राजा राव बीका जी के वंशज हैं, उनके परिवार की आज भी बीकानेर में तमाम बड़ी संपत्तियां हैं।
# 2. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बीकानेर के पहले राजा राव बीका जी के वंशज हैं, उनके परिवार की आज भी बीकानेर में तमाम बड़ी संपत्तियां हैं।
# 3. राठौर ने देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी में सैन्य ट्रेनिंग का बेस्ट ऑलराउंड जेंटलमैन कैडेट खिताब जीता था और पासिंग आउट परेड में उन्हें सोर्ड ऑफ ऑनर का सम्मान मिला।
# 4. राज्यवर्धन राठौड़ ने आईएमए में बेस्ट स्पोटर्समैन ऑफ द कोर्स का खिताब जीत सिख रेजीमेंट गोल्ड मेडल जीतते हुए ट्रेनिंग में ही दिखा दिया था कि वे खेल जगत में क्या करेंगे।
# 5. डबल टै्रप निशानेबाजी में राठौड़ ने पहला बड़ा पदक 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में 200 में से 192 निशाने लगा नए टूर्नामेंट रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल के रूप में जीता था।
# 6. राठौड़ ने एथेंस ओलंपिक-2004 में डबल ट्रैप का रजत पदक जीता था। वे व्यक्तिगत ओलंपिक रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे।
# 7. कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड व 1 रजत, एशियन गेम्स में 1 रजत व 1 कांस्य, विश्व शूटिंग में 2 गोल्ड व 1 कांस्य, शूटिंग विश्व कप फाइनल में कांस्य, विश्व शॉटगन में 1 कांस्य जीता।
# 8. राठौड़ को बीजिंग ओलंपिक-2008 में भारतीय तिरंगा उठाकर अपने देश के एथलेटिक्स दल का नेतृत्व करने का सम्मान भी मिल चुका है।
# 9. राठौड़ को पद्मश्री, देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड और सेना में बेहतरीन सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
# 10. राठौड़ के परिवार को उन्हें ओलंपिक रजत पदक जीतते हुए देखने का मौका नहीं मिला था। केबल ऑपरेटर्स की हड़ताल के कारण प्रसारण बंद हो गया था।
# 11. राठौड़ ने लोकसभा चुनाव 2014 से कुछ माह पहले राजनीति में आने का फैसला लिया। राठौड़ ने 10 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की।
# 12. पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राठौड़ को राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सदस्य का टिकट दे दिया। मोदी लहर में राठौड़ लोकसभा में चुन कर आए।
# 13. इसके बाद मोदी सरकार ने राठौड़ को सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया। जहां राठौड़ के काम-काज को काफी सराहा गया।
# 14. इसके बाद राठौड़ को मोदी सरकार ने आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार में केंद्रीय खेल मंत्री बनाकर उन्हें बड़ी जिम्मेबारी दी हैं।
# 15. अब देखना वाकई दिलचस्प होगा कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस नई पारी में कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।