अन्य खेल

भारत के एक ही दिन 2 खो खो विश्व कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें क्‍या कहा

पीएम मोदी ने एक ही दिन में दो खो खो वर्ल्‍ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन है। खो खो विश्व कप का खिताब जीतने पर भारतीय खो खो टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 10:52 am

lokesh verma

भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने रविवार को पहले खो खो विश्व कप 2025 के खिताब जीत लिए। दोनों टीमों की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी। भारतीय पुरुष टीम ने जहां रविवार को खो खो विश्व कप के फाइनल में नेपाल को 54-36 से शिकस्‍त दी तो वहीं इससे पहले भारतीय महिला टीम ने भी नेपाल को हराकर खिताब कब्‍जा जमाया। महिला टीम ने फाइनल में नेपाल को 78-40 के अंतर से हराया।

भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन है। खो खो विश्व कप का खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष खो खो टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। उनका धैर्य और समर्पण सराहनीय है। यह जीत युवाओं के बीच खो खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी।”

‘ये जीत अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम’

वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भारतीय महिला टीम को पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम है। “इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे देश भर के अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है। उम्मीद है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।”
यह भी पढ़ें

भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, फ़ाइनल मैच में 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से नेपाल को हराया

रामजी कश्यप ने किया शानदार प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला गया पहले खो खो विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराया। कप्तान प्रतीक वाईकर और टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ खेले गए फाइनल में 54-36 से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टीम ने भी खो खो वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को मात दी थी। महिला टीम ने 78-40 से नेपाल को हराया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / भारत के एक ही दिन 2 खो खो विश्व कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें क्‍या कहा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.