यूपी ने 21 मैचों में 12वीं जीत दर्ज की और इसमें गगन गौड़ा (19) और भवानी राजपूत (10) का अहम योगदान रहा। दूसरी ओर, प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर रो चुकी गुजरात को 20 मैचों में 13वीं हार मिली। इस टीम के लिए सिर्फ जीतेंद्र यादव (6) ने डिफेंस में प्रभावित किया। यूपी ने रेड में 18 के मुकाबले 31 और डिफेंस में 7 के मुकाबले 18 अंक लिए। बहरहाल,दोनों टीमों ने रेड प्वाइंट्स के साथ शुरुआत की लेकिन दूसरे मिनट में राकेश ने सुपर रेड के साथ गुजरात को 4-1 की लीड दिला दी। गगन ने सुपर रेड के साथ इसका जवाब दिया और गुजरात को आगे कर दिया। इसके बाद हालांकि यूपी ने लगातार दो अंक लेकर यूपी को 6-5 की लीड दिला दी।
7-6 के स्कोर पर यूपी ने गुजरात के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। राकेश डू ओर डाई रेड पर लपके गए और फिर यूपी ने गुजरात को आलआउट करते हुए 12-7 की लीड ले ली। 10 मिनट की समाप्ति तक यूपी ने 15-7 की लीड ले ली थी। ब्रेक के गगन ने गुमान के एक अंक का जवाब दो से दिया। जल्द ही यूपी ने 18-9 की लीड ले ली। दोनों विभागों में लगातार अच्छा करते हुए यूपी ने 16वें मिनट में 10 अंक की लीड ले ली, जिसे गगन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ न सिर्फ 12 का किया बल्कि गुजरात को आलआउट की ओर भी धकेल दिया। फिर दूसरा आलाउट ले यूपी ने 26-10 की लीड ले ली। गगन अपना सुपर-10 पूरा कर चुके थे। बहरहाल, यूपी ने 29-11 के स्कोर पर पाला बदला।
हाफटाइम के बाद यूपी ने गुजरात के लिए तीसरी बार सुपर टैकल आन किया और फिर आलआउट लेकर 35-12 की लीड ले ली। आलइन के बाद यूपी ने दो के मुकाबले पांच अंक लेकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। इस बीच भवानी ने आदेश को आउट कर गुजरात को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में डाला। इस बार गुजरात ने सुपर टैकल के दो अंक लिए।
गुजरात का डिफेंस हालांकि भवानी को सुपर टैकल करते हुए गलती कर गया। इस तरह ने यूपी चौथे आलआउट के साथ 30 मिनट की समाप्ति तक 47-16 की लीड ले ली। यूपी की टीम यहीं नहीं रुकी और 33 मिनट खेल में पांचवीं बार गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। गुमान ने हालांकि उसे इस स्थिति से निकाल दिया।
इसके बाद हालांकि गुजरात ने पहली बार यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला लेकिन सुमित ने गुमान को सुपर टैकल कर स्कोर 56-23 कर दिया। अंतिम पलों में महेंद्र ने राकेश को सुपर टैकल कर यूपी को इस सीजन का उसका सबसे बड़ा स्कोर दिला दिया। और फिर अगली रेड पर भवानी ने भी सुपर-10 पूरा कर लिया।