तेलुगू टाइटंस की आठ मैचों में यह पांचवीं और लगातार चौथी जीत है। टीम अब 26 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। तेलुगू के लिए विजय मलिक ने 13 और पवन ने 12 अंक लिए। डिफेंडिंग चैंपियन पुणरी की आठ मैचों में यह दूसरी हार है। टीम 30 अंक लेकर अभी भी पहले नंबर पर है। पुणेरी के लिए आज पंकज मोहिते ने नौ अंक जुटाए।
घर में अपना आखिरी मैच खेलने उतरी मेजबान तेलुगू टाइटंस के लिए पवन सहरावत ने शानदार शुरुआत की और टीम को 6-1 की लीड दिला दी। पुणेरी पलटन ऑलआउट की कगार पर थी लेकिन पंकज मोहिते ने सुपर रेड लगाकर टीम को रिवाइव करा दिया।
पुणेरी ने फिर सुपर टैकल करके पहले छह मिनट के खेल में ही स्कोर को 6-6 की बराबरी पर ला दिया। मौजूदा चैंपियन ने अगले चार मिनट के अंदर तेलुगू टाइटंस को ऑलआउट कर दिया और स्कोर शुरुआती 10 मिनटों के खेल में खुद को 14-10 से आगे कर लिया।
हालांकि तेलुगू को उस समय मैच में वापसी करने का मौका मिल गया जब पुणेरी के कप्तान असलम इनामदार चोटिल होकर मैट से बाहर चले गए। मेजबान टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने इसका फायदा उठाते हुए सुपर रेड लगाकर इस सीजन का अपना छठा सुपर-10 भी लगा दिया। इसी के साथ तेलुगू 16-15 की लीड में आ गई।
तेलुगू ने अगली ही रेड में पुणेरी को ऑलआउट कर दिया और स्कोर को 19-16 का कर दिया। अंतिम मिनटों में तेलुगू ने हालांकि अपनी लीड गंवा दी पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 20-20 की बराबरी पर आ गया।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद भी असलम मैट पर नहीं लौटे। इसके बावजूद दोनों टीमें 25वें मिनट तक के खेल में 22-22 की बराबरी पर थी। टाइटंस ने यहां से अपने डिफेंस के दम पर पवन को रिवाइव करा लिया। पवन ने मैट पर आते ही तेलुगू को लीड दिला दी।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद भी असलम मैट पर नहीं लौटे। इसके बावजूद दोनों टीमें 25वें मिनट तक के खेल में 22-22 की बराबरी पर थी। टाइटंस ने यहां से अपने डिफेंस के दम पर पवन को रिवाइव करा लिया। पवन ने मैट पर आते ही तेलुगू को लीड दिला दी।
पुणेरी के लिए आज सिर्फ पंकज और मोहिते ही चल पा रहे थे। इसी की बदौलत खेल के 30वें मिनट तक वो तेलुगू को 24-24 की बराबरी पर रोके हुई थी। मैच के अंतिम 10 मिनट के खेल में भी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। 34वें मिनट में पुणेरी के अजित कुमार ने सुपर रेड लगाकर टीम को फिर से लीड दिला दी। लेकिन तभी विजय मलिक ने बोनस प्लस टच प्वॉइंट लेकर तेलुगू को लीड में ला दिया।
अंतिम पांच मिनटों के खेल में पुणेरी और तेलुगू के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। हालांकि विजय मलिक अगली रेड में आउट हो गए और तेलुगू की टीम ऑलआउट हो गई। पुणेरी के पास अब 33-32 की लीड थी। उधर पवन मैट पर लौट चुके थे और अंतिम मिनट में मुकाबला फिर 33-33 की बराबरी पर आ चुका था।
अगली रेड में अजित कुमार डू ऑर डाई में बाहर कर दिए गए और तेलुगू टाइटंस लीड में आ गई। आखिरी रेड में विजय मलिक ने समय निकालकर तेलुगू टाइटंस को 34-33 के स्कोर के साथ 1 अंक से रोमांचक जीत दिला दी।