अन्य खेल

PKL 2024: भवानी के दम पर यूपी योद्धाज ने पुनेरी पल्टन को बराबरी पर रोका

भवानी के अलावा यूपी के लिए भरत ने चार और डिफेंस से सुमित ने दो अंक बटोरे। पल्टन के लिए पंकज मोहित ने सबसे अधिक 9 अंक लिए जबकि डिफेंस में मोहित को चार अंक मिले।

नई दिल्लीNov 20, 2024 / 03:09 pm

Siddharth Rai

UP Yoddhas vs Puneri Paltan, Pro kabaddi league 2024: यूपी योद्धाज ने शानदार खेल दिखाते हुए नोएडा इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 63वें मैच में पुनेरी पल्टन को 29-29 की बराबरी पर रोक लिया। यह इस सीजन का पांचवां टाई मुकाबला है। पल्टन मैच के अंतिम क्षणों में चार अंक की लीड के साथ जीत की स्थिति में थे लेकिन भवानी राजपूत (10) ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
भवानी के अलावा यूपी के लिए भरत ने चार और डिफेंस से सुमित ने दो अंक बटोरे। पल्टन के लिए पंकज मोहित ने सबसे अधिक 9 अंक लिए जबकि डिफेंस में मोहित को चार अंक मिले। पल्टन हालांकि शुरुआत से ही दहाड़ रहे थे। डिफेंस से तीन और रेड से एक अंक लेकर पल्टन ने 4-0 की लीड बनाकर यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया लेकिन आशू ने पंकज को सुपर टैकल कर दो अंक से यूपी का खाता खोल दिया। पांचवें मिनट में भरत ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 4-3 कर दिया।
गंगाराम ने इसके बाद आकाश को लपक स्कोर बराबर कर दिया। भवानी की रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और फिर मोहित ने केशव को लपक पल्टन को 6-5 की लीड दिला दी। 10 मिनट बाद पल्टन 8-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद मोहित ने भरत को लपक यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। सुमित ने हालांकि पंकज को सुपर टैकल कर स्कोर 8-9 कर दिया। फिर केशव ने अजीत को आउट कर स्कोर बराबर कर दिया।
फिर गंगाराम ने डू ओर डाई रेड पर आकाश का शिकार कर यूपी को आगे कर दिया। इसके बाद केशव ने लीड 2 की कर दी। अब पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था। पल्टन इसका फायदा नहीं उठा सके और आलआउट हो गए। यूपी अब 16-11 से आगे थे। आलइन के बाद पल्टन ने लगातार तीन अंक के साथ फासला कम कर दिया। यूपी ने 16-14 स्कोर के साथ पाला बदला। हाफटाइम के बाद यूपी के लिए सुपर टैकल आन हो गया था। भवानी ने हालांकि उसे इस स्थिति से निकाल दिया।
यूपी ने इसके बाद खुद को आलआउट से बचा लिया था। 25वें मिनट तक भी उसे दो अंक की लीड मिली हुई थी। भवानी ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर अबिनेश का शिकार कर लीड 3 का लेकिन पंकज ने आशू और गंगाराम को आउट कर स्कोर 20-19 किया और फिर आर्यवर्धन ने इसे बराबर कर दिया। यूपी के लिए फिर से सुपर टैकल आन था। 30 मिनट बाद दोनों टीमें 20-20 की बराबरी पर थीं।
इसके बाद पल्टन ने यूपी को घुटने टेकने पर मजबूर किया और पहली बार आलआउट लेते हुए 25-21 की लीड ले ली थी। अगले पांच मिनट में यूपी ने दो के मुकाबले पांच अंक लेकर स्कोर 26-27 कर दिया। दो मिनट बचे थे और पल्टन 2 अंक से आगे थे।
पंकज ने भरत को बाहर कर इसे 3 किया लेकिन भवानी ने अगली रेड पर दो अंक ले यूपी को मैच में वापस ला दिया। चार के डिफेंस में भवानी फिर आए और अंक लेकर स्कोर 29-29 कर दिया। अब पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था। इसके बाद किसी टीम ने जोखिम नहीं लिया और मुकाबलो को टाई पर खत्म करने पर सहमत हुए। यह इस सीजन का पांचवां टाई है। पल्टन की बीते चार मैचों में दूसरी बार टाई खेलना पड़ा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: भवानी के दम पर यूपी योद्धाज ने पुनेरी पल्टन को बराबरी पर रोका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.