अन्य खेल

PKL 2024: नवीन ने दबंग दिल्ली केसी को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचाया

दिल्ली ने इस रोमांचक मैच में 32-21 के अंतर से जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में छह स्थान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली की टीम लगातार पांच मैचों से अजेय है।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 02:43 pm

Siddharth Rai

Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas, Pro kabaddi league 2024: दबंग दिल्ली केसी और तमिल थलाइवाज के बीच नोएडा इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 87वें मैच में मामला फंसा हुआ था। अंतिम छह मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थीं और विजेता की तस्वीर नहीं दिख रही थी लेकिन फिर नवीन कुमार ने चार अंक की रेड के साथ मैच की तस्वीर बदल दिल्ली को जीत दिलाने वाली बढ़त दिला दी।
दिल्ली ने इस रोमांचक मैच में 32-21 के अंतर से जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में छह स्थान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली की टीम लगातार पांच मैचों से अजेय है। उसके लिए नवीन ने 11 अंक लिए जबकि आशू ने पांच और डिफेंस से योगेश ने चार अंक लिए। थलाइवाज के लिए मोइन शफागी (8) ही चमक दिखा सके।
थलाइवाज ने शुरुआती तीन मिनट में ही दिल्ली के दोनों रेडरों-आशू और नवीन को बाहर कर अपनी टीम को 4-2 की लीड दिला दी। इसके बाद हालांकि योगेश ने डू ओर डाई रेड पर विशाल को लपक स्कोर 3-4 कर दिया औऱ फिर बस्तामी ने डू ओर डाई आशू को लपक स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद अगले दो मिनट में भी दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला चला। स्कोर 6-6 था लेकिन नवीन ने आशीष का शिकार कर 10 मिनट की समाप्ति तक दिल्ली को 7-6 से आगे कर दिया। ब्रेक के बाद भी दोनो टीमों के बीच जोरदार मुकाबला चला। 14वें मिनट तक स्कोर 9-9 था लेकिन इसके बाद थलाइवाज ने 11-9 की लीड ले ली।
फिर शफागी ने नवीन को लपक दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। दिल्ली ने इसका लाभ लिया। गौरव ने डू ओर डाई रेड पर शफागी को लपक स्कोर 11-12 कर दिया। फिर मोहित ने डू ओर डाई रेड पर सचिन का शिकार कर हाफटाइम तक स्कोर 12-12 कर दिया। हाफटाइम के बाद भी दोनों टीमों के बीच रस्साकसी जारी रही और चार मिनट बीतने के बाद भी स्कोर 13-13 से बराबर था। दोनो टीमें डू ओर डाई रेड पर खेल रही थीं। इसी बीच नितेश ने इसी तरह की एक रेड पर आशीष को लपका और फिर सचिन ने डू ओर डाई रेड पर आशीष का शिकार कर 15-13 के स्कोर पर दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।
दिल्ली ने फिर इसका लाभ लिया। योगेश ने डू ओर डाई रेड पर सचिन को सुपर टैकल कर दिल्ली को 16-15 से आगे कर दिया। फिर नवीन ने डू ओर डाई रेड पर रौनक को आउट कर दिल्ली को दो अंक की बढ़त दिला दी। इसके बाद नवीन ने चार अंक की रेड के साथ मैच की तस्वीर बदल दी। दिल्ली 22-16 से आगे थे और थलाइवाज आलआउट की कगार पर। नवीन ने सुपर-10 पूरा कर लिया था। फिर दिल्ली ने थलाइवाज को आलआउट कर 25-17 की बढ़त ले ली। आलइन के बाद दिल्ली ने जल्द ही अपनी बढ़त 11 की कर ली। अब थलाइवाज को किसी चमत्कार की जरूरत थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और थलाइवाज लगातार दूसरी और 15 मैचो में कुल नौवीं हार को मजबूर हुए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: नवीन ने दबंग दिल्ली केसी को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.