जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (12), अर्जुन देसवाल (11) की अहम भूमिका रही। टाइटंस को विजय मलिक के 17 अंक के बावजूद हार मिली। इसका कारण यह रहा कि वह तीन बार आलआउट हुई और उसका डिफेंस 12 के मुकाबले सिर्फ सात अंक ले सका। शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 7-7 था। टाइटंस ने शानदार आगाज करते हुए चौथे मिनट में ही 5-1 की बढ़त बना ली लेकिन जयपुर ने नीरज के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वापसी की राह पकड़ते हुए जल्द ही स्कोर 4-6 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने लगातार तीन अंक लेते हुए न सिर्फ स्कोर 7-7 किया बल्कि टाइटंस को आलआउट की ओर भी धकेल दिया।
ब्रेक के बाद विजय ने बोनस लिया और फिर अर्जुन को सुपर टैकल कर टाइटंस को 10-7 से आगे कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने दो के मुकाबले पांच अंक हासिल करते हुए छह अंक की बढ़त बना ली। अर्जुन ने हालांकि कृष्ण को आउट कर टाइटंस को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर शंकर को आउट कर उसे आलआउट की ओर धकेल दिया। जयपुर ने इसके बाद पहला आलआउट लेते हुए 15-17 स्कोर के साथ वापसी का बिगुल बजा दिया। इसके बाद अर्जुन की बदौलत जयपुर ने स्कोर 18-18 कर लिया। हाफटाइम के बाद अर्जुन ने अंकित और आशीष ने सुरजीत को आउट कर जयपुर को दो अंक की बढ़त दिला। अब टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था।
मंजीत ने एक पल के लिए आलआउट टाला लेकिन टाइटंस अधिक देर तक टिक नहीं सके। जयपुर को अब 26-25 की लीड मिल चुकी थी। इस बीच अर्जुन ने सुपर-10 पूरा किया। ब्रेक के बाद नीरज ने कृष्ण और अजीत का शिकार कर स्कोर 30-26 कर दिया। इसके बाद उसने 33-27 स्कोर पर टाइटंस को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में डाला। नीरज ने फिर एक ही रेड में कृष्ण, सागर और अंकित को आउट कर टाइटंस को आलआउट कर जयपुर को 38-27 की बढ़त दिलाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। इसके बाद लकी ने विजय का शिकार कर टाइटंस के वापसी के रास्ते बंद कर दिए। फिर अर्जुन ने आशीष को टैकल कर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगा दी।