अन्य खेल

PKL 2024: बेंगलुरू बुल्स को 15 अंक से हराकर बंगाल वारियर्स ने प्लेआफ की संभावना बरकरार रखी

बंगाल ने 17 मैचों में चौथी जीत के साथ एक स्थान की छलांग लगाई है। इस जीत में एस. विश्वास (14), प्रणय (9) और डिफेंस में नितेश (7) और फजल (7) का योगदान रहा। बंगाल ने अपने डिफेंस के दम पर यह मैच जीता।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 02:07 pm

Siddharth Rai

Bengaluru Bulls vs Bengal Warriors, Pro kabaadi league 2024: बंगाल वारियर्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 104वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 44-29 के अंतर से हराकर प्लेआफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। दूसरी ओर, बुल्स के लिए इस सीजन का एक लिहाज से समापन हो गया है।
बंगाल ने 17 मैचों में चौथी जीत के साथ एक स्थान की छलांग लगाई है। इस जीत में एस. विश्वास (14), प्रणय (9) और डिफेंस में नितेश (7) और फजल (7) का योगदान रहा। बंगाल ने अपने डिफेंस के दम पर यह मैच जीता। उसने डिफेंस में 8 के मुकाबले 18 अंक लिए। दूसरी ओर, परदीप नरवाल (14) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद बुल्स बड़ी हार को मजबूर हुए।
बहरहाल, चोटिल मनिंदर के बगैर मैट पर उतरी बंगाल ने पहली ही रेड पर परदीप को लपक लिया लेकिन विश्वास को लपक नितिन ने उन्हें रिवाइव करा लिया। तीन मिनट बाद बंगाल 4-1 से आगे थे। इसके बाद परदीप ने डुबकी पर सुपर रेड के साथ स्कोर बराबर कर दिया। बंगाल सुपर टैकल सिचुएशन में थे लेकिन विश्वास ने मल्टी प्वाइंटर के साथ यह स्थिति टाल दी।
बंगाल ने तीन मिनट बाकी रहते 8-5 की लीड ले ली थी। इसके बाद बुल्स ने 1 के मुकाबले दो अंक लेकर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 7-9 कर दिया। ब्रेक के बाद नीतेश ने अपने तीसरे शिकार के साथ स्कोर 10-7 कर दिया। फिर चार के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर मल्टी प्वाइंटर के साथ विश्वास ने बुल्स को आलाउट की ओर धकेल दिया।
इसके बाद फजल ने परदीप का शिकार किया और फिर बंगाल ने आलआउट लेते हुए 16-8 की लीड ले ली। सुशील ने इस बीच परदीप को रिवाइव करा लिया औऱ बुल्स ने 2 के मुकाबले तीन अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। बंगाल हालांकि अपनी पकड़ी ढीली नहीं होने दे रहे थे। 20 मिनट के बाद भी बंगाल को 22-12 की लीड मिली हुई थी।
परदीप ने हाफटाइम के बाद एक और डुबकी पर दो अंक लेकर स्कोर 14-23 कर दिया। इसके बाद भी बुल्स ने दो अंक लिए लेकिन इतने ही अंक लुटा भी दिए। इसके बाद फजल ने परदीप का शिकार किया तो नितेश ने सुशील को आउट कर हाई-5 पूरा किया। फिर प्रणय ने डू ओर डाई रेड पर सौरव का शिकार कर बुल्स के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।
परदीप अगली रेड पर एक अंक लेकर लौटे लेकिन प्रणय ने मल्टी प्वाइंटर के साथ बुल्स को आलआउट की ओर धकेल दिया। नितेश ने परदीप को एंकल होल्ड किया और फिर बंगाल ने आलआउट लेकर 33-19 की लीड ले ली। आलइन के बाद परदीप ने सुपर-10 पूरा किया। इसके तुरंत बाद फजल ने भी हाई-5 पूरा किया। बंगाल अब 35-20 से आगे थे।
परदीप ने इसके बाद दो रेड में दो अंक लिए तो विश्वास ने एक ही रेड में दो अंक लेकर सुपर-10 पूरा किया। बुल्स का डिफेंस लगातार गलतियां कर रहा था और यही कारण था कि 34 मिनट बाद बंगाल 38-23 से आगे थे। इसके बाद भी बंगाल ने बुल्स को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और एक बड़ी जीत के साथ खुश नजर आई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: बेंगलुरू बुल्स को 15 अंक से हराकर बंगाल वारियर्स ने प्लेआफ की संभावना बरकरार रखी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.