मुझे मलाल है कि देश को पदक नहीं दिला सके
नरूका ने कहा, मुझे और माहेश्वरी को पदक जीतने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन एक गलत शॉट ने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया। मुझे मलाल है कि देश को पदक नहीं दिला सके, लेकिन हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया था, लेकिन हर विफलता हमें सफल होने का गुर सिखा जाती है। मैं अगले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।इवेंट से पहले आंखों से नींद गायब थी
ओलंपिक में विश्व के दिग्गज प्लेयर्स से सामना होता है। हमारा मुकाबला भी चीन से था। इवेंट से पहले की रात मैं कभी भूल नहीं सकता। पूरी रात करवट बदलते-बदलते बीती। बार-बार यही बात मन में आ रही थी कि कल यह करना, वह करना है। खैर वह रात बीती और हम मुकाबले पहुंचे। हालांकि मैंने और माहेश्वरी ने अपना 100 फीसदी दिया पर शायद वह हमारा दिन नहीं था। यह भी पढ़ें