अन्य खेल

Patrika Interview: पेरिस पैरालंपिक की कांस्य पदक विजेता शीतल देवी ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

Patrika interview with Sheetal Devi: 2022 पैरा एशियन गेम्स में 2 स्वर्ण समेत तीन पदक और 2024 पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली शीतल देवी से ‘पत्रिका’ ने विशेष बातचीत की है। जयपुर में आयोजित पैरा नेशनल तीरंदाजी स्पर्धा में हिस्सा लेने आईं शीतल ने बताया कि कैसे तीरंदाजी ने उनकी जिंदगी बदल दी।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 08:41 am

lokesh verma

Sheetal Devi Interview: ललित पी. शर्मा. चाहे कितनी भी मुश्किलें हों, अगर आप को खुद पर भरोसा है तो हर राह आसान हो जाती है। पेरिस पैरालंपिक की कांस्य पदक विजेता तीरंदाज शीतल देवी ने इसी मंत्र को अपने जीवन का फलसफा बना लिया है। जयपुर में आयोजित पैरा नेशनल तीरंदाजी स्पर्धा में हिस्सा लेने आईं शीतल ने ‘पत्रिका’ से विशेष बातचीत में कहा, बचपन से मेरे दोनों हाथ नहीं थे, 15 साल की उम्र तक मुझे नहीं पता था कि आगे क्या करना है? खेलों के बारे में तो मैंने कभी सोचा ही नहीं था, लेकिन तीरंदाजी ने मेरी जिंदगी ही बदल दी। मैंने तीरंदाजी का अभ्यास शुरू किया और 11 महीने के भीतर ही पैरा एशियन गेम्स में पदक जीता। पेश हैं शीतल से बातचीत के मुख्‍य अंश…

सेना के जवानों ने किया प्रेरित

जम्मू-कश्मीर की शीतल ने बताया कि 2019 में मैंने सेना के एक कार्यक्रम में भाग लिया था, वहां सेना के जवानों ने मुझे खेलने को प्रेरित किया। उन्होंने ही तीरंदाजी कोच से बात करके मुझे कोचिंग देने को कहा। मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि तीरंदाजी ही मेरे जीवन का मकसद बन जाएगी। शीतल ने महज 17 साल की उम्र में पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था।

डर और घबराहट नहीं थी

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकीं शीतल ने कहा, पेरिस पैरालंपिक के दौरान मैं डरी हुई नहीं थी। पहला पैरालंपिक होने के कारण थोड़ा नर्वस थी, लेकिन जैसे ही तीरंदाजी एरेना में उतरी सब गायब हो गया। बस मेरे मन में यही था कि मुझे देश के लिए पदक जीतना है। शीतल ने कहा कि माता वैष्णो देवी और मेरी मां दोनों का आशीर्वाद हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाता है। उन्हीं की कृपा से मैं आज यहां तक पहुंची हूं।
यह भी पढ़ें

पंजाब किंग्‍स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी को सौंपी कमान

ट्रेनिंग शुरू होने के 11 महीने के भीतर जीत लिया पदक

शीतल ने बताया कि तीरंदाजी की ट्रेनिंग शुरू होने के 11 महीने के भीतर ही मैंने पैरा एशियन गेम्स में पदक जीत लिया था। एशियाई खेलों के बाद मैं पैरा विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंची। शीतल ने 2022 पैरा एशियन गेम्स में महिला व्यक्तिगत और मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे। इसके बाद मैं पेरिस पैरालंपिक की तैयारियों में जुट गई थी।

कभी नहीं सोचा था कि देश के प्रधानमंत्री से मिलूंगी

शीतल ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन में देश के प्रधानमंत्री से मिलूंगी और उनके पास बैठकर बात करूंगी। पेरिस पैरालंपिक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें मिलने बुलाया था। उन्होंने मुझसे कहा कि शीतल तुम पर पूरे देश को गर्व है, आप ऐसे ही देश का नाम रौशन करती रहो। उस पल मुझे लगा कि मेरी मेहनत सफल हो गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Patrika Interview: पेरिस पैरालंपिक की कांस्य पदक विजेता शीतल देवी ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.