अन्य खेल

मनु भाकर का दिल्ली पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत, 2 ओलंपिक पदक जीतकर लौटी बेटी के लिए बिछाए पलक पांवड़े, देखें वीडियो

Manu Bhaker Grand Welcome at Delhi Airport: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतकर निशानेबाज मनु भाकर आज बुधवार को स्वदेश लौटी हैं। मनु भाकर जैसे ही कोच जसपाल राणा के साथ दिल्ली पहुंची तो परिवार के साथ भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया गया।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 12:58 pm

lokesh verma

Manu Bhaker Grand Welcome at Delhi Airport: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतकर निशानेबाज मनु भाकर आज बुधवार को स्वदेश लौटी हैं। इस मौके पर मनु के पिता उनको रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। मनु की फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मनु और उनके परिवार के लोगों की फोटो की तख्तियां हाथों में लेकर उनके स्वागत के लिए पहुंच गई थी। मनु भाकर जैसे ही कोच जसपाल राणा के साथ दिल्ली पहुंची तो परिवार के साथ भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया।

फैंस ने लगाए भारत माता की जय के नारे

मनु भाकर के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर आए दिल्ली के केदार ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे देश की बेटी एक साथ दो-दो मेडल लाई है। इसके साथ ही एक और व्यक्ति भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहता है कि हमारे देश की महिला ने अवार्ड जीता यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। इन सारे मेडल्स में सबसे ऊपर मनु का नाम है। अभी एक और खुशखबरी है कि मंगलवार रात को रेसलिंग के फाइनल में प्रवेश करने वाली विनेश फोगाट भी महिला हैं। उनका भी पदक अब पक्का हो गया है।
यह भी पढ़ें

विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्‍मीद, जानें आज भारत का पूरा शेड्यूल

जल्‍द पेरिस के लिए रवाना होंगी मनु

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक निशानेबाजी में भारत के नाम दो मेडल जीते हैं। वह अब पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की नुमाइंदगी करेंगी। जल्‍द ही वह पेरिस के लिए फिर से रवाना होंगी। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दो कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम वैश्विक मंच पर बढ़ाया है। इसी तरह से वे दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी हैं। इसके बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में एक कांस्य पदक भी जीता।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / मनु भाकर का दिल्ली पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत, 2 ओलंपिक पदक जीतकर लौटी बेटी के लिए बिछाए पलक पांवड़े, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.