अन्य खेल

Paris Olympics 2024 से बाहर होते ही भारतीय खिलाड़ियों के कोच ने किया कोचिंग से संन्यास लेने का ऐलान

Paris Olympics 2024: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी के पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद उनके कोच मैथियास बोए ने कोचिंग से संन्यास का लेने की घोषणा की है।

नई दिल्लीAug 04, 2024 / 08:07 am

lokesh verma

Paris Olympics 2024: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी के पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद उनके कोच मैथियास बोए ने कोचिंग से संन्यास का लेने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी। लंदन ओलंपिक 2012 के रजत पदक विजेता डेनमार्क के 44 वर्षीय बोए ने लिखा, मेरे लिए, कोचिंग के दिन यहीं खत्म हो जाते हैं, मैं कम से कम अभी भारत या कहीं और नहीं जा रहा हूं। मैंने बैडमिंटन हॉल में बहुत अधिक समय बिताया है और कोच बनना भी काफी तनावपूर्ण है, मैं एक थका हुआ बूढ़ा आदमी हूं। बोए टोक्यो ओलंपिक से पहले सात्विक-चिराग से जुड़े थे।

मुझे पता है आप निराश हैं

बोए ने सात्विक और चिराग को सांत्वना देते हुए लिखा, मुझे पता है कि आप लोग निराश हैं, मैं जानता हूं कि आप भारत के लिए पदक लाना चाहते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। हालांकि बोए ने कहा कि भले ही उनके शिष्य पेरिस से पदक लेकर वापस नहीं लौटे लेकिन वह एक संतुष्ट व्यक्ति के रूप में पद छोड़ रहे हैं।उन्होंने कहा, आपके पास गर्व करने के लिए सब कुछ है। आपने इस ओलंपिक शिविर में कितनी मेहनत की है, चोटों से जूझते हुए, दर्द को कम करने के लिए इंजेक्शन भी लिए हैं, यह समर्पण है, यह जुनून है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics 2024 से बाहर होते ही भारतीय खिलाड़ियों के कोच ने किया कोचिंग से संन्यास लेने का ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.