इस साल बहुत सारे एवेंट्स में भारत चौथे स्थान पर रहा। वहीं पहली बार ओलंपिक गेम्स में भारत दो गोल्ड मेडल जीतने की तर्ज़ पर आ गया था। लेकिन महिला रेसलर विनेश फोगाट के डिसक्वॉलीफिकेशन से और जैवलीन में पाकितान के अरशद नदीम द्वारा किए गए उलटफेर से मामला बिगड़ गया और भारत इस बार एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया। ओलंपिक शुरू होने से पहले सभी को लग रहा था कि नीरज चोपड़ा इस बार भी गोल्ड ही जीतेंगे। लेकिन अरशद नदीम 92 मीटर से ज्यादा का थ्रो फेंक सब को चौंका दिया।
भारत ने पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल जीता और मेडल टैली में 69वें नंबर पर है। जहां सिल्वर मेडल जैवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता। वहीं शूटिंग में भारत ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते। जबकि कुश्ती और हॉकी में भी एक-एक ब्रॉन्ज मिला। शूटिंग में मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया। वहीं मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु ने सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज जीता। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में हासिल किया। वहीं रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के मेडल जीतने वाले खिलाड़ी –
मनु भाकर- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
मनु भाकर/सरबजोत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
स्वप्निल कुसाले- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
भारतीय हॉकी टीम- ब्रॉन्ज मेडल
नीरज चोपड़ा- सिल्वर मेडल, एथलेटिक्स
अमन सहरावत- ब्रॉन्ज मेडल, रेसलिंग
मनु भाकर- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
मनु भाकर/सरबजोत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
स्वप्निल कुसाले- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
भारतीय हॉकी टीम- ब्रॉन्ज मेडल
नीरज चोपड़ा- सिल्वर मेडल, एथलेटिक्स
अमन सहरावत- ब्रॉन्ज मेडल, रेसलिंग
भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट की पूरी लिस्ट –