1. फ्रेंच एथलीटों के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध
मेजबान फ्रांस ने खेलों में हिस्सा लेने वाली अपनी एथलीटों के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हिजाब एक तरह का हैडस्कार्फ होता है जो मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाता है। इस फैसले की कड़ी आलोचना और विरोध हो रहा है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ये पुष्टि की है कि एथलीट खेल गांव में हिजाब पहनने के लिए स्वतंत्र होंगी।2. इजराइल पर बैन लगाने की मांग
गाजा पट्टी पर इजराइल के युद्ध के प्रकोप का सामना कर रहे फिलिस्तीनियों और उनके समर्थक प्रदर्शनकारियों ने आईओसी से इजराइल को ओलंपिक से प्रतिबंधित करने की मांग की है। 7 अक्टूबर को पूर्वी इजराइल में हमास के हमलों के बाद से गाजा में करीब 15,000 बच्चों सहित 38,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। फिलिस्तीन के समर्थकों की मांग है कि इजराइल को खेलों में भाग नहीं लेने दिया जाए, इसके लिए दुनिया भर में लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।3. श्रमिकों के अधिकारों के हनन का मामला
एक रिपोर्ट के अनुसार, ओलंपिक से संबंधित निर्माण परियोजनाओं पर करीब 181 दुर्घटनाए हुई हैं, जिनमें कई श्रमिक गंभीर घायल हुए हैं। फ्रांस पर कई बार श्रमिकों के अधिकारों के हनन के आरोप लगते रहे हैं। श्रमिक और उनके संघ अपने लिए सुरक्षित परििस्थतियों और वेतन की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पेरिस में विभिन्न हवाई अड्डों पर विमानन श्रमिकों और प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद में श्रमिकों ने ओलंपिक में बाधा डालने की धमकी भी दी है। यह भी पढ़ें