अन्य खेल

Paris Olympic 2024 Day 3 schedule: आज इन तीन एवेंट्स में मेडल जीत सकता है भारत, देखें तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल

अर्जुन बाबुता और रमिता जिंदल फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं तीरंदाजी में पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव भी मेडल पक्का कर सकते हैं।

नई दिल्लीJul 29, 2024 / 09:38 am

Siddharth Rai

Paris Olympics 2024 day 3 (29 July) India schedule: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित ओलंपिक 2024 का आज तीसरा दिन है। भारत ने दूसरे दिन निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल का खाता खोला। महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रच दिया। तीसरे दिन भी निशानेबाजी में दो मेडल आने की उम्मीद है। अर्जुन बाबुता और रमिता जिंदल फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं तीरंदाजी में पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव भी मेडल पक्का कर सकते हैं।
तीरंदाजी
पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव – शाम 6:30 बजे (मेडल की उम्मीद)

बैडमिंटन
पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) – दोपहर 12 बजे
महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) – दोपहर 12:50 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) – शाम 5:30 बजे

निशानेबाजी
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा – दोपहर 12:45 बजे
पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- दोपहर 1:00 बजे
10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल – दोपहर 1:00 बजे (मेडल की उम्मीद)
10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता – दोपहर 3:30 बजे (मेडल की उम्मीद)

हॉकी
पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- शाम 4:15 बजे

टेबल टेनिस
महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- रात 11:30 बजे

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympic 2024 Day 3 schedule: आज इन तीन एवेंट्स में मेडल जीत सकता है भारत, देखें तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.