अन्य खेल

पीवी सिंधु ने किया निराश, डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

भारतीय शटलर पीवी सिंधु की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। इससे पहले लक्ष्य सेन, उन्नती हुड्डा और मालविका बंसोड़ टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही बाहर हो चुके थे।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 10:10 pm

satyabrat tripathi

Denmark Open 2024: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को शुक्रवार को डेनमार्क ओपन 2024 बैडमिंटन के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया की पेरिस 2024 ओलंपिक पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजंग ने अंतिम-8 मैच में 2015 की उपविजेता भारतीय शटलर को 21-13, 16-21, 21-9 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 57 मिनट तक चला।
पिछली 12 मुकाबलों में दुनिया की आठवें नंबर की तुनजुंग ने सिंधु को केवल दो बार हराया था। पीवी सिंधु ने चीन की हान यू पर 18-21, 21-12, 21-16 की कड़ी जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। पेरिस ओलंपिक 2024 में अंतिम-16 में चीन की ही बिंग जिओ से हार के बाद सिंधु का यह दूसरा टूर्नामेंट था। पिछले हफ्ते उन्हें फिनलैंड में आर्कटिक ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा था।
भारतीय शटलर पीवी सिंधु की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। इससे पहले लक्ष्य सेन, उन्नती हुड्डा और मालविका बंसोड़ टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही बाहर हो चुके थे।

इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने बनाए रखा दबदबा

भारतीय खिलाड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गेम की शुरुआत में सिंधु 4-3 से आगे चल रही। हालाकि इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 9-5 की बढ़त बनाई, जिसके बाद पीवी सिंधु दबाव में आ गईं। भारतीय शटलर ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह गेम जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।
वहीं दूसरे गेम में विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर पर काबिज भारतीय खिलाड़ी ने कड़ा संघर्ष दिखाया और लगातार अंक जुटाते हुए 21-16 से दूसरा गेम जीतकर मैच में बराबरी कर ली।

हालाकि तीसरे गेम में इंडोनेशियाई खिलाड़ी को शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में 10-3 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। आखिर में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने सिंधु के प्रयासों पर पानी फेरते हुए आखिरी गेम को 21-9 के बड़े अंतर से जीत कर मैच को अपने नाम कर लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Other Sports / पीवी सिंधु ने किया निराश, डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.